जिला बार एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र, 29 मई : जिला बार एसोसिएशन द्वारा बार रूम में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 24 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर एसोसिएशन के कैशियर शिवम शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाया गया। शिविर में एसोसिएशन के प्रधान के. के. गुप्ता व कैशियर शिवम शर्मा ने भी रक्तदान किया। केके गुप्ता ने कहा कि इस पवित्र कार्य में सभी लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। केके गुप्ता ने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शिविर में एलएनजेपी अस्पताल से ब्लड बैंक प्रभारी डा. रमा की अध्यक्षता में टीम ने रक्त संग्रहित किया। इस अवसर पर महासचिव रविंद्र सांगवान, उप प्रधान अंकित गौतम, सह सचिव तुषार सैनी, सतविंद्र सिंह, मंजू, शिवकुमार, महेंद्र सिंह, सुनील दत्त, रवि भूषण, राहुल मान, अनमोल गाबा, रवि शर्मा, हरजीत सिंह, राहुल, प्रवास चौधरी, राजीव भट्टी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। शिविर में साहब सिंह, संदीप, राजबीर, जसविंद्र, हेमंत पराशर, कृष्ण कुमार, राजबीर सिंह, प्रदीप, शिवम शर्मा, देवीलाल, अरूण भारद्वाज, गौरव जिंदल व कुश वधवा सहित 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसवीएसयू के 11 विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

Wed May 29 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने सौंपे नियुक्ति पत्र, चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए हैं। डिग्री हाथ में आने से पहले ही उनके हाथ में नियुक्ति पत्र आ गया है। लिहाजा विद्यार्थी अत्यंत […]

You May Like

advertisement