पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने एम एलआर्य महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन द्वारा चल रहे सामुदायिक रसोई किचन का किया निरीक्षण

पूर्णिया के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने एम एलआर्य महाविद्यालय कसबा में आपदा प्रबंधन द्वारा चल रहे सामुदायिक रसोई किचन का निरीक्षण किया। वहां के खानपान की व्यवस्था ,बैठने की व्यवस्था,  एवं हाथ बुलाने के साधनों को भी देखा। साथ ही भोजन करने आए गरीब महिलाओं एवं पुरुषों से भी उन्होंने बात किया,उनसे पूछा कि दूध दिया जाता है कि नहीं,इसपर सबों ने स्वीकृति जताई। जिला पदाधिकारी ने सभी भूमिहीन लोगों को अंचल निरीक्षक एवं अंचलाधिकारी से भेंट करने को कहा। जिला पदाधिकारी ने एम एलआर्य महाविद्यालय परिसर में कसबा थाना प्रभारी एवं पुलिस बल को नहीं देखने पर हैरानी प्रकट किया और शीघ्र हु उसे बुलाने कहा। इसके बाद जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने सामुदायिक किचन के पूर्वोत्तर दिशा में  कोविड टीका सेंटर का जांच किया, जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका दिया जाता है ।उन्होंने वहां की व्यवस्था को देखा और कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका, दोनों के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने टीका लेने वाले लोगों से बातचीत की उनकी समस्या को सुनी तथा वहां उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह को भी आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। जिनकी जो भी समस्या है उनका भी समाधान होनी चाहिए। वहां से जिला पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र मध्य विद्यालय मलहरिया का भी निरीक्षण किया और वहां भी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी साथ अंचल निरीक्षक भास्कर रंजन के अलावे कसबा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ठाकुर एवं पुलिस बल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना पारस अस्पताल की घटना काफी शर्मनाक-संजीव मिश्रा

Sat May 29 , 2021
छातापुर(सुपौल)पटना के पारस अस्पताल में कोविड मरीज के साथ हुए गैंग रेप मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हैंइंसानियत के इन हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो। सरकार सभी अस्पतालों में महिला मरीज एवं अटेंडेंट की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह नाकाबिले बर्दाश्त हैं उक्त बाते जन अधिकार पार्टी(लो.) के कार्यकारी […]

You May Like

advertisement