कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला चिकित्सालय कन्नौज को मिला पहला सांत्वना पुरस्कार

कायाकल्प अवार्ड योजना में जिला चिकित्सालय कन्नौज को मिला पहला सांत्वना पुरस्कार

योजना के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था के मूल्यांकन में मिले 75.5 प्रतिशत अंक

बेहतर चिकित्सीय सुविधा, साफ-सफाई के लिए सयुंक्त जिला चिकित्सालय कन्नौज को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21के लिए चयनित किया गया है। इसमें चिकित्सालय 75.5 फीसदी अंक पाकर मंडल में सातवें स्थान पर रहा। अस्पताल को सात्वनां पुरस्कार स्वरूप तीन लाख रूपये मिलेंगे |
चिकित्सालय का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डा. शक्ति बसु ने बताया कि अस्पताल मे स्वच्छता व बेहतर रखरखाव के लिए हरसंभव कोशिश जारी है। सांत्वना पुरस्कार मिलने से वह निराश नहीं हैं बल्कि आगे और अच्छा प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा आगे रहता है। यह सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों की लगन व मेहनत के कारण ही संभव हो पाया हैं।
इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से साफ-सफाई, बेहतर रखरखाव व सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों का चयन किया जाता है। इसके तहत राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला स्तरीय अस्पतालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया। इसमें पहले स्थान पर रहने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को 30 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 12लाख रुपए देने का प्रावधान है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी अवार्ड के रूप में धनराशि देने का प्रावधान किया गया। र
जनपदीय क़्वालिटी सलाहकार, डॉ. सुनील प्रजापति ने बताया -इस योजना के तहत इसमें तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि तक सांत्वना पुरस्कार देने का प्रावधान हैं।अस्पताल को 7 थीमैटिक एरिया जिसमें अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण सपोर्ट सुविधाएं हायजीन पर खरा उतरना पड़ता हैं। कोरोना संक्रमण के चलते कायाकल्प योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए टीम द्वारा वर्चुअल एक्सटर्नल असेसमेंट किया गया था। कायाकल्प अवार्ड योजना में सबसे पहले चिकित्सालय का आंतरिक मूल्यांकन किया गया । इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्री असेस्मेंट की प्रक्रिया अपनायी गयी। अंततः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा ही गठित राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया तब टीम द्वारा कायाकल्प चेक लिस्ट के मानकों के अनुसार हुए कार्यों की प्रशंसा की गई। उनके द्वारा राज्य को रिपोर्ट प्रेषित की गई। इसके बाद अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई से टूटी गरीबो की कमर

Sun Mar 21 , 2021
भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई से टूटी गरीबो की कमर तिर्वा/कन्नौज। जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सत्ता आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। यह बात एक बैठक के दौरान युवा सपा नेता सुखेंद्र यादव(बंटी) ने कहीं।राजकीय मेडिकल कालेेज के समीप स्थित यादव मार्केट […]

You May Like

advertisement