जिला उद्योग इंटरव्यू के माध्यम से घर बैठे देगा लोन


हल्द्वानी से अंकुर

रोजगार को लेकर जिला उद्योग कार्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे लोन लेने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन करते हैं।जिसके लिहाज से अब कोरोना के कारण आवेदनकर्ताओं द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया को विभाग ने बदला है।जिसके बाद साक्षात्कार के बल पर आगे की प्रक्रिया चलती है। मगर इस बार घर बैठे बैठे अभ्यर्थी साक्षात्कार दे सकेंगे।जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक ने इस मामले में पत्र लिखकर सूचित किया है कि जनपद नैनीताल में पूर्व की भांति मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं। जिसके लिए जनपद के ऐसे उद्यमशील युवाओं, उत्तराखंड के ऐसे प्रवासियों, जो कोरोना के कारण उत्तराखंड राज्य में वापस आए हैं। तथा शिक्षित शहरी अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।पत्र में उन्होंने आगे यह कहा कि अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के चयन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमिटी की बैठक आयोजित की जानी है। जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी महोदय हल्द्वानी की अध्यक्षता में आयोजित की जानी है।अब सवाल कोविड-19 के प्रकोप का भी सामने आता है। लिहाजा इसे ही ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार इस बार ऑनलाइन लिए जाएंगे। जी हां, महाप्रबंधक ने पत्र में लिखा कि दिनांक 8 जून 2021 (मंगलवार) को अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जूम ऐप द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के अंतर्गत 615.48 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी,

Tue Jun 8 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नितिन गडकरी से भेंट की। भेंट के दौरान दोनों के मध्य राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी से केन्द्रीय […]

You May Like

advertisement