बिहार:जिला पदाधिकारी की अध्यझता मे जिला स्तरीय परामशदात्री समिति की बैठक

एम एन बादल

समाहरणालय सभागार मे जिला स्तरीय परामशदात्री समिति की बैठक जिला पदाधिकारी अध्यझता मे आयोजित की गई। इस बैठक मे सदर विधायक विजय कुमार खेमाका, पुलिस अधीक्षक एल. डी .एम, बैंको के प्रतिनिधि ,प्रशिक्षु आई. ए. एस निशांत विवेक, उधोग महाप्रबंधक बैंक प्रभारी एंव अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कैंप के माध्यम से पी.एम.ई. जी .पी एंव पी. एम. स्वानीधि मे जिले मे लझ्य प्रप्ति का निदेश दिया था। जिसका अच्छा प्रदर्शन
रहा है। जिले के सभी थाने को पुलिस अधीक्षक द्वरा सी. एस. पी.संचालको से नगदी लुट की रोक थाम हेतु अहम कदम उठाने का निर्देश दिया गया तथा सी. एस. पी. संचालक पैसे ले जाने के क्रम में नजदीकी थाने को सुचित करे। कैश काउन्टर एंव मुख्य द्वार पर सी .सी.टी.भी कैमरा लगाये तथा वह पूर्णतः कार्यशिल रहे इसका ध्यान रखे।

पूर्णिया जिले का वार्षिक साख योजना 2020-21 के अंतिम मार्च 2021 तक की उपलब्धि हेतु पूरे राज्य में सबसे बेहतर रहा है ।जिले का साख जमा अनुपात जून 2020 में 73.45प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2020 में 75305 प्रतिशत रहा है। मार्च 2021 में यह अनुपात 81. 77प्रतिशत रहा है ।वार्षिक साख योजना का लक्ष्य 406698 लाख में मार्च 2021 तक की उपलब्धि 3773 69 लाख ( 92.79 प्रतिशत )बिहार की उपलब्धि 82.78 प्रतिशत जिले की उपलब्धि पूरे राज्य की औसत उपलब्धि से बेहतर रही है जिले के वैसे बेंजीन की उपलब्धि राज्य की औसत से कम रही है वैसे बैंकों को बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना- स्ट्रेट भेंडर के लिए संचालित योजना की प्रगति बनमनखी नगर पंचायत कसबा नगर पंचायत एंव नगर निगम के द्वारा पी .एम .स्वानीधी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया गया है ।पूर्णिया नगर निगम से 1942 आवेदन के विरुद्ध 861 आवेदन स्वीकृत तथा 554 के विरुद्ध ऋण उपलब्ध कराया गया है। बनमनखी नगर पंचायत से 624 आवेदन के विरुद्ध 356 स्वीकृत की गई तथा कसबा नगर पंचायत से 263 आवेदन के विरुद्ध 102 स्वीकृत किए गए ।मुद्रा योजना मार्च 2021 तक मुद्रा योजना के अंतर्गत कुल 10707 लोगों को 229.288त्रीण दिए गये , जिसमें शिशु 39.73 करोड़ ,किशोर त्रिण 82.48 करोड़ तथा तरुण लोन में 107.07 करोड़ दिए गए।
पी.एम.ई.जी.पी. में 72 लक्ष्य के विरुद्ध 64 आवेदन प्राप्त किए गये जो 90प्रतिशत उपलब्धि है।अशोध्य लोन की समीक्षा -सितंबर 2020 तक सर्टिफिकेट केस की कुल संख्या 7140 थी, जिसमें कुल 48.30 करोड़ की वसूली की जानी है करुणा के कारण लॉकडाउन के कारण आर्थिक गतिविधि कम होने से बैंकों में एन.पी.ए की वृद्धि हुई है। 10 बड़े बकायेदारों पर नोटिस देने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2020 21 के 01 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक की आरसेटी के द्वारा किए गये कार्यों का विस्तार पूर्वक कराया गया ।जिसमें लक्ष्य 18 के विरुद्ध 31दिसम्बर2020तक 9 तथा 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक 7 कुल 16प्रतिशत उम्मीदवार की संख्या 400 के विरुद्ध 31 दिसंबर 2020 तक 213 तथा 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक 2019 कुल 432 तथा बी.पी.एल.प्रशिझितो की संख्या जो 280 के विरुद्ध 31 दिसंबर 2020 तक 158 तथा 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक 199 कुल 357 है।
विशेष उपलब्धि- ग्रामीण विकास मंत्रालय ,भारत सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी पायलट प्रोजेक्ट पशु मित्र देश के मात्र 4 आरसेटी मे शुरू किया गया। जिसमें पूर्णिया भी एक है ।यह कार्यक्रम 60 दिवसीय था। कार्यक्रम की सफलता में जिला पशुपालन विभाग एवं अन्य संस्थानों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सभी 30 पशिझणाथी मूल्यांकन परीक्षा में उतत्रीण हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

Wed Jun 23 , 2021
संवाददाता-विक्रम कुमार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मेंअपर समाहर्ता,सिविल सर्जन,डी.पी.एम .स्वास्थ्य, केयर इंडिया के पदाधिकारी चाइल्डस्पेसलिस्ट एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थितथ थे।कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों […]

You May Like

Breaking News

advertisement