वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
प्रथम स्थान पर विद्यार्थी को 5 हजार रुपए, द्वितीय 3 हजार रुपए एवं तृतीय स्थान के लिए 25 सौ रुपए ईनाम राशि रखी गई।
कुरुक्षेत्र, 25 नवम्बर : ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में जिला स्तरीय कला प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं में कक्षा एक से पांचवीं तक के जिला भर के 2 सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी प्रकार कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के करीब दो सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षा विभाग के द्वारा कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह विशेष प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसके जिला नोडल अधिकारी विनोद कौशिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं कला कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सतवीर शर्मा बनाए गए हैं। विनोद कौशिक ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का काम होता है। इससे बच्चों में उत्साहवर्धन होता है और भविष्य के लिए प्रतिभाएं आगे आएं ऐसा प्रयास होता है। जिला नोडल अधिकारी विनोद कौशिक ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। उनके लिए शिक्षा विभाग के द्वारा पारितोषिक राशि भी जारी की गई है। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 5 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 3 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ढाई हजार रुपए और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 11 सौ रुपए की राशि उनके खातों में सीधे स्थानांतरित की जाएगी। कार्यक्रम में इंदु कौशिक खंड शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में करीब एक सौ अध्यापक और अभिभावक भी शामिल हुए।
प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थी।
श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय कला प्रतियोगिताओं में कक्षा पहली से 5 वीं में राजकीय प्राथमिक स्कूल बिहोली की 5 वीं कक्षा की मानवी प्रथम स्थान पर, राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रताप गढ़ कक्षा चौथी का लविश द्वितीय, राजकीय प्राथमिक स्कूल खेड़ी रामनगर का कक्षा चौथी का पवन तृतीय स्थान पर रहा तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल पीपली का कक्षा 5वीं के जगदीश को चतुर्थ स्थान पर सांत्वना पुरस्कार मिला।
इसी प्रकार कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक की प्रतियोगिताओं में राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बलाही के लब्बू ने टॉय मेकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सारसा की तान्या ने मुराल मेकिंग में द्वितीय स्थान, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की की प्रिया ने मास्क मेकिंग में तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि राजकीय सीनियर सकैंडरी स्कूल कमौदा की सृष्टि ने मुराल मेकिंग ने चतुर्थ स्थान पर रहते हुए सांत्वना पुरस्कार हासिल किया।
श्री जयराम विद्यापीठ परिसर में प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए, निर्णायक मंडल व अधिकारी अवलोकन करते हुए तथा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।