जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

स्वास्थ्य मेला में कुल 765 मरीज हुए लाभान्वित

जांजगीर-चांपा 03 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन विगत 30 दिसंबर 2023 शनिवार को ब्लॉक नवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर अमोरा में आयोजित किया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 765 मरीज लाभान्वित हुए। जिसमें ज्वर, कास, स्वास, संधिवात, आमवात, गठिया वात उदर रोग मधुमेह बवासीर स्त्री रोग बाल रोग चर्म रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित अनेक प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक 520 लोगों को काढ़ा का वितरण 54 लोगों का होम्योपैथी चिकित्सा प्रदान किया गया, 285 मरीजों के रक्त जांच की गई, जिसमे 28 मधुमेह, 37 उच्च रक्तचाप के मरीजो का पहचान किया गया।
स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप विधायक जांजगीर चांपा श्री व्यास कश्यप ने स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा पंचक्रम से शारीरिक परेशानियां दूर होती है। इस अवसर पर सरपंच अमोरा श्री शिव चरण प्रधान ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन पर सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सकगण, स्टॉफ, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में जारी है विकसित भारत संकल्प यात्रा

Wed Jan 3 , 2024
पात्र हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ  जांजगीर-चांपा 03 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं […]

You May Like

advertisement