जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का किया गया आयोजन

जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा – कलेक्टर

कलेक्टर ने किया शिक्षकों को सम्मानित

 जांजगीर-चांपा 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की मुख्य आतिथ्य में सेजेस स्कूल जांजगीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर में जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व प्राचार्यों को शॉल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
     कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि जीवन में कोई भी गुरु का स्थान नहीं ले सकता, गुरु वह है जो ज्ञान दे, कोई नई सीख दे व जीवन की दिशा व दशा को बताये।  जीवन में क्या गलत, क्या सही है इसके बारे में जानकारी दे, मोटिवेट करें और बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप उनके मंजिल तक पहुंचाने का कार्य करें वह हैं गुरू। उन्होंने कहा कि हम लोगो के जीवन में कोई एक शिक्षक ऐसा जरूर होता है जिसे हम कभी नहीं भुलते। उन्होंने जीवन में गुरु के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि जीवन में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है। कलेक्टर ने कहा कि हमारे जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए जिले में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसमें बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, विनोबा एप, उत्कृष्ठ जांजगीर-चांपा  शामिल हैं। बच्चों में डर व झिझक को इन कार्यक्रमों के माध्यम से निखारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को गुरूपूर्णिमा की शुभकामनाएं व बधाई भी दी।  सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कार्यक्रम में गुरु पूर्णिमा को लेकर सारगर्भित श्लोक सुनाया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जो शिक्षा के प्रति उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान चलाया गया है उसे पूर्ण करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें व प्रदेश सहित देश में भी जांजगीर-चांपा जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्वनी भारद्वाज सहित प्राचार्य, शिक्षणगण, छात्र-छात्राएं व संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर बैठे देख सकेंगे मिसल रिकॉर्ड, तहसीलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में पुराने राजस्व अभिलेखों का संरक्षीकरण

Tue Jul 23 , 2024
विभागीय वेबसाइट https://revenue.cg.nic.in/missal/  के माध्यम से आम नागरिक निकाल सकते हैं ग्राम का मिसल रिकॉर्ड जांजगीर-चांपा 23 जुलाई 2024/  सरकारी दस्तावेज को बनवाना हो तो मिसल बंदोबस्त रिकार्ड बेहद जरूरी होता है, ऐसे में पुराने रिकार्ड को निकालना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब आम नागरिकों को किसी तरह की कोई परेशानी […]

You May Like

advertisement