जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की डीएम ने की बैठक

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की डीएम ने की बैठक

हाजीपुर(वैशाली)सड़क दुर्घटनाओं पर कैसे लगाम लगायी जाय इसको लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक कर उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सड़कों का मैपिंग करते हुए कहाँ पर क्या किया जाना जरूरी हैं से संबंधित प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर दे दिया जाय।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा कुल 87 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है जिसकी सूची ग्रूप में डाल दी गयी है। इस सूची के अनुसार कहीं पर रेडियम साइनेज,स्पीड ब्रेकर,डिवाइडर,रम्बल स्ट्रीप,लेफ्ट राईट वैरीकेडिंग,ग्रीलिंग किया जाना है उस पर प्रस्ताव दें।प्राप्त प्रस्तावों पर पथों के संबंधित कार्यपालक अभियंता अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदन देंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक में जिन बिन्दुओं पर विमर्श किया जा रहा है उसे सभी पदाधिकारी गंभीरता से लेंगे और दिये गये टास्क को पूरा करायेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि ओभर लोडिंग भी दूर्घटना का एक बड़ा कारण है।सभी एसडीओ और एसडीपीओ माप-तौल पदाधिकारी के माध्यम से धर्मकाँटा पर लोडेड वाहनों का नियमित रूप से वजन कराना सुनिश्चित करेंगे।गाड़ी का फिटनेश और चालक की जाँच (नशापान ) भी किया जाय।जिला परिवहन पदाधिकारी को समय-समय पर वाहनों की जाँच के लिए स्पेशल ड्राईव चलाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के कारण कुहासा और धुंध भी बढ़ जाता है जिसमें दुर्घटना की संभावना रहती है।सड़क के किनारे हाट बाजार, स्कूल,मंदिर वाले जगह को दुर्घटना बहुल वाला क्षेत्र में डालकर साइनेज लगाया जाय। सभी चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी / होमगार्ड सक्रिय रहें।ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि रेगुलर भ्रमण कर इनकी सक्रियता को देखें।राष्ट्रीय उच्च पथ पर थानों के पास पुराने ट्रक खड़े रहते हैं।एमभीआई इसे देख लें कि किस मामले में ट्रक खड़े हैं।इनकी सूची बनायी जाय और कार्रवाई करते हुए जगह खाली कराया जाय।एनएचएआई के पदाधिकारी को रोड एम्बुलेंस चलवाने का निर्देश दिया गया।जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित टोल प्लाजा के पास एक एम्बुलेंस हमेशा रहता है जिसके लिए 1033 पर कॉल कर उसकी सुविधा ली जा सकती है।अनुमंडल पदाधिकारी एवं यातायात निरीक्षक को हाजीपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को ठीक कराने का निर्देश दिया गया।भगवानपुर बस अड्डा के पास मुख्य सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीलिंग करा देने का निर्देश एनएचएआई को दिया गया।बैठक जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक श्री मनीष,अपर समाहर्त्ता श्री विनोद सिंह,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,सभी एसडीओ एसडीपीओ सभी पथों के कार्यपालक अभियंता सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भू-समाधान कैंप में भूमी संबंधित मामले का होगा निपटान

Fri Nov 25 , 2022
भू-समाधान कैंप में भूमी संबंधित मामले का होगा निपटान हाजीपुर समाहरणालय में 30 नवंबर को होगा आयोजन हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली भूमि – विवाद की समस्या का निराकरण के लिए 30 नवंबर 2022( बुधवार) को वैशाली समाहरणालय परिसर में भू – समाधान कैंप लगाएंगे जिसमें जिला भर से आवेदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement