तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
-सार्वजनिक स्थल व सरकारी दफ्तरों में तंबाकू सेवन करते पकड़े गये तो होंगे दंडित
-सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे तंबाकू मुक्त क्षेत्र के बोर्ड, धूम्रपान मुक्त जिला को लेकर होगी पहल

अररिया, 25 जुलाई ।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति व त्रिस्तरीय छापामार दस्ता का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने संबंधी विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यशाला में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम हेतु राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोमिल रस्तोगी ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम राज्य के सभी 38 जिलों में संचालित है. तंबाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा-2003 की विभिन्न धाराओं की विस्तृत जानकारी देते हुए तंबाकू के उपयोग को नियंत्रित करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी कार्यशाला में दी.
तंबाकू मुक्त जिला बनाने को लेकर हो विशेष पहल-

उपविकास आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि जिले को तंबाकू मुक्त जिला बनाने को लेकर विशेष मुहिम की जरूरत है. ताकि आने वाली पीढ़ियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. उन्होंने जिले में त्रिस्तरीय छापामार दस्ता के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर अवस्थित सभी तम्बाकू दुकान को हटाने के लिये कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक स्थान व कार्यालयों में तंबाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान मामले में सख्ती का आदेश दिया.

तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता जरूरी-
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सामूहिक प्रयास की जरूरत है. समाज के लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना होगा. खास कर युवाओं में तंबाकू सेवन की बढ़ती लत को रोकने के लिये हमें विशेष कदम उठाने होंगे. आम लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित व जागरूक करने की जरूरत है. कार्यशाला में एसीएमओ डॉ राजेश, डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, साइकोलॉजिस्ट शुभम कुमार, सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करायें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

Tue Jul 25 , 2023
मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करायें सुनिश्चित : जिलाधिकारी-जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मामलों की गहन समीक्षा की, दिये जरूरी निर्देश-वीएचएसएनडी सत्र का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण सुनिश्चित करायें अधिकारी अररिया, 25 जुलाई।स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में […]

You May Like

Breaking News

advertisement