जिला स्तरीय दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न

जिला स्तरीय दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप संपन्न

हाजीपुर(वैशाली)जिले के प्रसिद्ध अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में चल रहे दो दिवसीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022- 23 विधिवत रूप से संपन्न हो गया।कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार,शिक्षा विभाग वैशाली बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में जहां प्रथम दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स एवं कबड्डी में बालक एवं बालिकाओं ने U-12,U-14 तथा U-17 वर्ग में अपने किस्मत आजमाएं।वहीं आज दूसरी ओर विभिन्न प्रखंड से आए हुए प्रतिभागियों ने खो-खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार ने कहा कि यहां से चयनित प्रतिभागियों को प्रमंडल स्तर तक का सफर तय करना है।इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और प्रमंडल स्तर पर विजयी होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रोशन करें।यही मेरी शुभकामनाएं हैं। मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया तथा इन्होंने खिलाड़ियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि एक खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार।विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 1305 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।खेल समाप्ति उपरांत विभिन्न स्पर्धाओं में 164 प्रतिभागियों का चयन प्रमंडल स्तर के लिए किया गया है।आज की प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग खो-खो में पातेपुर को विनर तथा महुआ को रनर और बालिका वर्ग में महुआ को भी विनर तथा राजापाकर को रनर घोषित किया गया।चयनित सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।जिला खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जूरी ऑफ अपील में श्री रविंद्र सिंह,प्रकाश कुमार सिंह,धीरज वर्मा एवं मुकेश कुमार सिंह, संयोजक/ चयनकर्ता में एथलेटिक्स में श्री मुकेश कुमार सिंह,श्री कुंदन कुमार,कबड्डी में हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, दिलीप कुमार ,खो-खो में डॉक्टर अमरेंद्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार ,फुटबॉल में श्री रविंद्र कुमार सिंह ,प्रकाश कुमार सिंह,उद्घोषणा श्री उमेश कुमार प्रसाद सिंह एवं धीरज कुमार,मीडिया प्रभारी में श्री विनय कुमार झा,श्री दुर्गेश नंदन,अभिलेख संधारण /प्रमाण पत्र में धीरज कुमार वर्मा,चंद्रशेखर कुमार, राजन कुमार,सुबोध कुमार चौधरी, मधु कुमारी अल्पाहार एवं मिसलेनियस कार्य हेतु तकनीकी पदाधिकारी के रूप में श्री प्रकाश कुमार सिंह श्री हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव,श्री वीर विक्रम विक्रांत,श्री मथुरा प्रसाद,मोहम्मद कलीम आरफी, श्री नृपेंद्र कुमार,श्री विजय कुमार, श्रीमती नीलम कुमारी श्रीमती सुचिता कुमारी,श्रीमती सरिता कुमारी,कुंदन कुमार,अमित कुमार सिंह,अमित कुमार,प्रवीण कुमार तथा विजय कुमार शामिल हैं।कार्यक्रम के अंत में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रालोजपा का खुला सिकटी में कार्यालय कई लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण किया

Sat Jan 14 , 2023
रालोजपा का खुला सिकटी में कार्यालय कई लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण किया सिकटी (अररिया)राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) अररिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मजहर आलम के निर्देश के आलोक में सिकटी प्रखंड में पार्टी कार्यालय बनाया गया। कार्यालय उद्घाटन समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे, एवं कई लोगों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement