बरेली: सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में जनपद स्तरीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में जनपद स्तरीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में जनपद स्तरीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें वैदिक गणित प्रश्न मंच वैदिक गणित प्रदर्श पत्र वाचन विज्ञान प्रश्न मंच प्रयोग विज्ञान मॉडल आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।इन सभी प्रतियोगिताओं में सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग का सर्वश्रेष्ठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आंवला के सूर्य देवकर ने भी प्रथम स्थान पाया।विज्ञान प्रश्न मंच में नैनीताल मार्ग प्रथम नेकपुर द्वितीय रामपुर बाग व गांधीनगर बरेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में दीपांशी समृद्धि शर्मा राभ्या गंगवार सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रतियोगिता में सरयू देवकर आंवला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । नैनीताल मॉल की आराध्या गांधीनगर की गुनगुन फरीदपुर के बिहारीपुर के आभास नमन कश्यप अपूर्व भाटी तथा केशव नगर के वंश ने द्वितीय स्थानप्राप्त किया । फरीदपुर की इष्टि और बंशीधर ह रि नगर के प्रतीक और आर्यन पटेल राम पुर बाग के रितिक और विनीत मौर्य गांधीनगर अन्य और केशव नगर की ऋतु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रयोग में नैनीताल मार्ग की दीक्षा गंगवार ने प्रथम स्थान फरीदपुर के वंश अग्निहोत्री ने द्वितीय स्थान रामपुर गार्डन के आरव यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विज्ञान पत्र वाचन में निधि सिंह रामपुर बाग में प्रथम समृद्ध रस्तोगी नैनीताल मार्ग ने द्वितीय तथा नागपुर की स्नेहा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गणित प्रदर्शन में वंश प्रजापति नैनीताल मार्ग , कृपेंद्र वर्मा व अनंत रामपुर बाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वैदिक गणित प्रश्न मंच में रामपुर बाग (प्रथम) नेकपुर सीबीगंज( द्वितीय) नैनीताल मार्ग (तृतीय) स्थान पर रहा । वैदिक गणित प्रदर्शन में वंश प्रजापति नैनीताल मार्ग कृपेन्द्र वर्मा रामपुर बाग अनंत अग्रवाल रामपुर बाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया अक्षत सैनी नैनीताल आयुष सिंह फरीदपुर कुणाल तोमर केशव नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया आदर्श शर्मा वाला श्री हरी नगर अनन्या द्विवेदी रामपुर बाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वैदिक गणित प्रयोग में युवराज रामपुर बाग प्रथम हर्षित नैनीताल मार द्वितीय तनु फरीदपुर तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में राम चरन लाल,प्रमोद पाण्डेय, नरेश चन्द्र शर्मा ,श्री मती ममता गर्ग, विनय आदि का सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सायं 4:00 बजे संपन्न हुआ कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया.। सम्पूर्ण कार्यक्रम में डा०अनिल गर्ग का योग्य मार्ग दर्शन समय प्राप्त हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: दुरूद-ओ-सलाम पढ़ते शरीक होंगे जुलूस ए मोहम्मदी मेंसुभाषनगर,जंक्शन आदि मस्जिदों के इमामों को बाटे गये उमराह कूपन

Fri Sep 22 , 2023
दुरूद-ओ-सलाम पढ़ते शरीक होंगे जुलूस ए मोहम्मदी मेंसुभाषनगर,जंक्शन आदि मस्जिदों के इमामों को बाटे गये उमराह कूपन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : पुराने शहर और नये शहर के जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे साउंड बैन रहेगा,डीजे से बचे इसकी जागरूकता के लिये मस्जिदों के इमाम साहब अपनी तक़रीरों के ज़रिये […]

You May Like

Breaking News

advertisement