कन्नौज:ग्राम पंचायतों को बहुमुखी बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी ने किया निर्देशित

कन्नौज
श्रम विभाग में पंजीकरण दैनिक श्रमिकों को 17 विभिन्न योजनाओं हेतु पात्र बनाता है। अपने ग्राम को सुंदर व विकसित ग्राम बनवाएं। ग्राम पंचायतों में अलग से आय के स्रोत को विकसित करें।जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने आपका नैतिक कर्तव्य। ग्राम पंचायतों में वृहद रूप से वृक्षारोपण कराया जाए। गौशालाओं में खाद्य हेतु गढ्ढे खोदे जाएं। कोरोना टीकाकरण को गति प्रदान करें।
उक्त उद्गार आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा विकास खण्ड छिबरामऊ एवं हसेरन के समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के संबोधन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए, सभी को शिक्षा, वृक्षारोपण, पोषाहार वितरण, राशन वितरण, पेयजल, गौशाला, चिकित्सा, पशुचिकित्सा, उन्नत कृषि आदि क्षेत्रों में व्यापक सुधार व जागरूकता लाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की, एवं सभी से अनुरोध किया कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपना कार्यकाल एक मिसाल के रूप में ग्राम के विकास हेतु समर्पित करें। उन्होंने सभी को अपने अपने विकास खण्ड में कोविड टीकाकरण की गति को तीव्रता प्रदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों का टीकाकरण कराये जाने हेतु उनको प्रोत्साहित कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 01 जुलाई 2021 से जनपद में क्लस्टर चिन्हित कर वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में चिन्हित क्लस्टर के अंतर्गत टीमें लगाकर टीकाकरण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी ऊर्जा सकारात्मक सोच के साथ ग्राम वासियों के उत्थान में लगाएं।
जिलाधिकारी ने सभी को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सभी वर्गों हेतु विवाह अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन की महत्वपूर्ण योजनाएं, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण, राज्य वित्त आयोग एवं 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत धनराशि से कराए जाने वाले कार्य का विवरण, ग्राम पंचायत विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाएं एवं उनके लाभ के अतिरिक्त नियमित टीकाकरण एवं कोरोनावायरस से बचाव हेतु कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सुनिश्चित कराए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह द्वारा भी सभी को बधाई देते हुए जनपद में विकास को आगे बढ़ाने, शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं ग्राम के विकास को नई उड़ान देने हेतु कुपोषित बच्चों को चिन्हिकृत कर आवश्यक जानकारी प्रदान की एवं सभी से प्रण लिया कि वह सभी अपने अपने ग्राम के व्यक्तियों का शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराकर उन्हें व अपने ग्राम को सुरक्षित करेंगे एवं सभी को सभावित तीसरी लहर से बचने हेतु मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने बताया कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतत विकास की प्रक्रिया के साथ अपने कार्यकाल में अपने ग्राम हेतु विकास के पथ को अग्रसारित करें और जनपद व प्रदेश में मिसाल बनें। उन्होंने श्रम विभाग के अंतर्गत सभी दैनिक मजदूरों का पंजीकरण कराने के लाभ बताते हुए कहा कि पंजीकृत होते ही वह सभी 17 विभिन्न योजनाओं के लाभ पाने हवतु पात्र होते हैं।
इसी क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी, डी0 सी0 मनरेगा द्वारा संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं एवं उनके लाभ किस प्रकार से जनता को दिए जाएं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी द्वारा कोविड टीकाकरण में अच्छा योगदान देने वाले एवं स्वयं जागरूक होकर जनता के मध्य जाकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए जनपद में सर्वाधिक टीकाकरण कराने वाले 05 ग्राम प्रधानों, 05 कोटेदार, 04 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 01 रोजगार सेवक को सम्मानित करने हेतु प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया।
मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं डी0 सी0 मनरेगा, सबन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आवारा गाय का बुरा हाल कब होगा सुधार लापरवाही का छाया आलम

Sat Jun 19 , 2021
कन्नौज आवारा चोटिल गाय ने बच्चे को दिया जन्म जिले में आवारा अन्ना पशुओं का हाल बेहाल है l सड़कों पर घूमते रहते हैं l गौशाला मैं लापरवाही का आलम छाया है l कई अन्ना मवेशी चोटिल अवस्था में हैं l आवारा घूम रहे मवेशी किसानों के लिए अभिशाप बन […]

You May Like

advertisement