कन्नौज:कोरोना टीका करण कैंप का लिया जायजा दिए निर्देश जिलाधिकारी

हसेरन

हसेरन विकासखंड के ग्राम पंचायत बरौली में कोरोना टीका करण का कैंप लगाया गया l गांव के बाहर इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बरौली में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया l गांव के सभी लोग पहुंचकर टीकाकरण कराएं l विद्यालय में दोपहर 2:00 बजे तक कुल 4 लोगों ने टीका लगवाया l ब्लाक के कर्मचारी नवनिर्वाचित प्रधान आशा स्वास्थ्य टीम ने गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया l गांव में स्वास्थ्य टीम देखकर लोग घरों में दुबक गए l टीकाकरण लगवाने से मना करने लगे l काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने l घरों से बाहर चले गए l सूचना मिलने पर पहुंचे जिलाधिकारी राकेश मिश्र ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया l सभी को दिशा निर्देश दिए टोली बनाकर घर घर जाएं लोगों को जागरूक करें l डरे नहीं घबराएं नहीं टीकाकरण अवश्य कराएं l आशा बहू राधा श्रीवास्तव गांव के घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया l गांव के लोगों ने एक न सुनी l घरों में कैद हो गए घर से बाहर नहीं निकले l टीका लगवाने को लेकर गांव के लोग डरते दिखाई दिए l बरौली के जोगी डेरा समाज के लोग घरों से भाग निकले l लाख समझाने पर भी वह ना माने l प्रधान पति बृजेश राजपूत ने जोगी डेरा पहुंचकर लोगों को समझाया l तब जाकर कहीं लोगों ने वैक्सीन की डोज ली l विद्यालय के आसपास जाने से लोग कतराते नजर आए l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:नवसृजित नगर पंचायत में सुनिश्चित की जाए व्यवस्था-विनीत श्रीवास्तव

Wed Jun 2 , 2021
रिपोर्ट:-विकास तिवारी आलापुर अम्बेडकर नगर आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-जनपद के आलापुर तहसील अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहांगीरगंज के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायतों की दशा बेहद बदहाल हो चुकी है कोबिड 19 के चलते लोग बेहद परेशान हैं बता दें कि नगर पंचायत के अतिरिक्त गांव में सैनिटाइजेशन एवं दवा का […]

You May Like

advertisement