सभागार में बैठक के दौरान शस्त्र विक्रेताओं को लेकर दिए निर्देश जिलाधिकारी

कन्नौज

सभागार में बैठक के दौरान शस्त्र विक्रेताओं को लेकर दिए निर्देश जिलाधिकारी
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी/सुमित मिश्रा
जनपद कन्नौज मुख्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसने शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों के नवीनीकरण पूर्ण न होने तक दुकानें सीज की जाएं। 01 सप्ताह में शास्त्र विक्रेता दुकानों के नवीनीकरण हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें। आपराधिक गतिविधि एवं गैंगस्टर के परिवारों में असलाह/शास्त्र के निरस्तीकरण शत प्रतिशत किये जायें जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में शस्त्र विक्रेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित शस्त्र विक्रेताओं व अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित एवं नवीनीकृत न होने की दशा में संबंधित सभी शस्त्र विक्रेताओं को नोटिस जारी कर उनकी दुकानों को सीज किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के सभी तहसीलों में पंजीकृत 41 शस्त्र विक्रेताओं की तहसील वार समीक्षा करते हुए सभी को पिछले 01 बढ़ में बेचे गए कारतूसों का विवरण आज ही उपलब्ध कराये जाने के साथ ही दुकानों हेतु अनुमन्य कारतूस खरीद के सापेक्ष 80 प्रतिशत की कारतूस वसूली के अभिलाष व स्टॉक की जांच की रिपोर्ट आज शाम तक किये जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कड़ा रुख दिखाते हुए समस्त शस्त्र विक्रेताओं को 01 सप्ताह में दिनांक 27 फरवरी 2021 तक हर हाल में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए नवीनीकृत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीनीकरण होने तक सभी गैर नवीनीकृत शस्त्र दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत पूर्ण सतर्कता से कार्य क्रियान्वित करने व सभी शस्त्रों को संबंधित थाने में अग्रिम आदेश तक जमा कराने हेतु तैयारी किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक शुक्रवार को शस्त्र निरस्तीकरण की सम्मिलित रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपराधिक गतिविधि एवं गैंगस्टर के परिवारों में असलाह/शास्त्र के निरस्तीकरण शत प्रतिशत किये जाने के भी निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने भी शासन से आये निरद्देशों के क्रम में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अभी से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयारी पूर्ण कर की जाएं एवं सभी क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए, एवं किसी भी प्रकार से शक होने पर सख्त कदम भी उठाए जाएं। उन्होंने आपराधिक घटनाओं में लिप्त व्याकयियों व उनके परिवारों से सभी शास्त्रों को जमा कराए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सहित शस्त्र विक्रेता व समस्त थानाध्यक्ष उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण कर किया जागरूक

Sat Feb 20 , 2021
हसेरन किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण कर किया जागरूकवीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंहहसेरन क्षेत्र के खरगपुर गांव की रहने वाली काव्या सिंह इन दिनों सुर्खियों में है आए दिन किशोरियों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक कर रही हैं किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण कर जागरूक कर रही हैं […]

You May Like

advertisement