जिलाधिकारी ने श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेले-2025 की तैयारियों के संबंध में करी बैठक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेले-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी 01 नवम्बर से 08 नवम्बर 2025 तक श्री रामगंगा चौबारी कार्तिक मेला चलेगा, मुख्य भीड़ 04, 05 व 06 नवम्बर को होगी।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले के आयोजन हेतु इस बार समय कम है लेकिन मेले के उपरांत मेला आयोजन समिति का विधिवत रजिस्ट्रेशन कराते हुए बायलॉज आदि बनवाये जाएं।बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, वाच टावर, अग्निशमन की गाड़ी, मेले में हाईमास्टर लाईट की पूर्ण व्यवस्था, विद्युत विभाग अस्थाई कनेक्शन देने, मोबाइल टॉयलेट, महिला शौचालय, ट्रैफिक व्यवस्था, वैरिकेटिंग, सीसी टीवी कैमरो कि व्यवस्था,साफ-सफाई हेतु कार्मिकों को लगाये जाने, महिलाओ के लिये पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने तथा आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि घाट के आस-पास गोताखोर एवं नाव की उचित व्यवस्था भी की जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देश दिये कि खोया-पाया केन्द्र पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा लगातार एनाउन्समेंट भी कराई जायें। मुख्य चिकित्साधिकारी मेले में मेडिकल कैंप तथा एंबुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।बैठक में मेला प्रबंधकों द्वारा मेला तक जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत कराने हेतु निवेदन किया गया। बैठक अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पुलिस अधीक्षक नगर व उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा पुनः एक बैठक करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी विशेष रूप से कहा कि मेले का आयोजन भली प्रकार और अनुशासित तरीके से सामंजस्य के साथ कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, सम्बंधित अधिकारी सहित मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।