दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड द्वारा रामगंगा चौबारी मेले में सात दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने फीता काटकर किया स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ किया और स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए रहने के लिए टेंट आदि निरीक्षण भी किया और कार्य की सराहना की अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड ने बताया कि इस इस अवसर पर माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार एवं मेयर उमेश गौतम जी एवं अपर जिलाधिकारी नगर,नगर मजिस्ट्रेट बरेली का स्काउट गाइड स्कार्फ पहनाकर स्काउट गाइड शिविर में उनका स्वागत किया समाज सेवा शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, जल सेवा, यातायात व्यवस्था, नुक्कड़ नाटक, गंगा घाट में व्यवस्था देखी जाएगी ये भी बताया की स्काउट गाइड ने जिलाधिकारी महोदय को गॉड आफ ओनर देते हुए धन्यवाद किया और स्काउट गाइड द्वारा बनाए गए झूले पर बैठकर बच्चों का अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त एस पी सौरखिया, चित्र सक्सेना, वैभव गौड़, वैभव सक्सेना आदि मौजूद रहे।
शिविर में रेंजर दीक्षा, स्काउट अभिषेक, देवेश,उपासना,आशा आदि 50 स्काउट एवं गाइड द्वारा चौबारी मेले में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही
है।