जिलाधिकारी ने तहसील फरीदपुर क्षेत्र में कावड़ यात्रा के मार्गों का किया निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ जनपद बरेली के तहसील फरीदपुर क्षेत्र में कावड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कॉवड यात्रा और सावन पर लगने वाले मेलो में विशेष सतर्कता बरतने और यात्रा के दौरान चलने वाले डीजे को निर्धारित ऊंचाई व चौड़ाई तथा आवाज मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश दिये। यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो उच्चधिकारी को ससमय कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने थाना फरीदपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरा बोरीपुर में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में जाकर पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया और मंदिर में आयोजित होने वाले मेले के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को देखा और निर्देश दिए गये की मेले के समय आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि जलाभिषेक के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में आने व जाने का रास्ता अलग-अलग बनाया जाये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि पेड़ों की टहनियों को काटकर बैरीकेटिंग करायी जाये।
निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार फरीदपुर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीद चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर किया पौधारोपण

Wed Jul 24 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर पौधारोपण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम ए.के. इंटरनेशनल स्कूल और डी. डी. पुरम शहीद स्मारक पर किया गया। विभिन्न किस्मों के 30 से भी ज्यादा पौधे लगाये […]

You May Like

Breaking News

advertisement