जिलाधिकारी ने देवहा नदी में पानी बढ़ने से हुये सड़क के कटान से प्रभावित गांवों का किया निरीक्षण तथा कटान को रोकने हेतु दिये निर्देश

सड़क के कटान से प्रभावित गांव के निवासियों को सुरक्षित किए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने तहसील नवाबगंज के विकास खण्ड भदपुरा के अंतर्गत देवहा नदी में पानी बढ़ने से हुये सड़क के कटान से प्रभावित ग्राम अमीर नगर, बहर जागीर, अब्दला व बढ़ेपुरा का निरीक्षण किया तथा राहत और बचाव कार्य के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को बालू के बैग व पत्थर आदि लगाकर सड़क के कटान को रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये और बताया गया कि आगामी दिनों में भी बारिश की सम्भावनाएं हैं, उक्त के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाये। सड़क के कटान से प्रभावित गांव के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाये जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि बारिश के कारण जिनकी क्षति हुई है उनको आर्थिक सहायता दी जाये। इसके अतिरिक्त बढ़ते जलस्तर के कारण होनी वाली घटनाओं के सम्बन्ध में 0581-2428188 व 0581-2422202 पर जानकारी देने हेतु भी बताया गया।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी नवाबगंज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा मुख्य आरक्षी 1159 सुधीर कुमार को जिला कारागार डियूटी पर समय से आमद न कराने, अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होने व शराबी प्रवृति का कर्मी होने पर किया निलम्बित

Tue Jul 9 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मुख्य आरक्षी 1159 सुधीर कुमार नियुक्ति थाना नबाबगंज, जनपद बरेली की डियूटी जिला कारागार में लगने, जिला कारागार ड्यूटी हेतु दिनांक 02.10.2023 से रवाना होकर अपने ड्यूटी स्थान पर आमद नहीं कराकर लगातार अनुपस्थित चलने और न ही कोई सूचना देने एवं शराबी प्रवृति […]

You May Like

Breaking News

advertisement