अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना अवश्य दें- जिलाधिकारी

आजमगढ़ 31 मार्च– जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा जीजीआईसी आजमगढ़ में बनाये गये कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि अन्य प्रदेशों से जनपद में आने वाले सभी व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच करायी जा रही है और जिन व्यक्तियों की कोविड जॉच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है। उन्होने बताया कि 148 कोरोना पाजीटिव एक्टिव केस में से 102 कोरोना पाजीटिव केस बसों तथा ट्रेनों के माध्यम से अन्य प्रदेशों से आये हैं, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जा चुकी है और जिनकी कोविड-19 जॉच रिपोर्ट कल प्राप्त हुई है, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड कन्ट्रोल रूम में टोल फ्री नम्बर- 18008896734 स्थापित किया गया है, इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। इसी के साथ ही लैण्ड लाइन नम्बर- 05462-356039, 356040, 356041, 356044 पर भी सम्पर्क कर सूचना दे सकता है।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना अवश्य दें, जिससे कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ0 वाईके राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के रिक्त सदस्य के स्थानों/पदों (यदि मा0न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी

Wed Mar 31 , 2021
आजमगढ़ 31 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के रिक्त सदस्य के स्थानों/पदों (यदि मा0न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है।उक्त के क्रम में […]

You May Like

advertisement