जिलाधिकारी ने समाधान दिवस (थाना दिवस) पर थाना प्रेमनगर एवं बारादरी का किया भ्रमण

मौके पर उपस्थित जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु दिये समुचित निर्देश

मोहर्रम/कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दिये गए निर्देश

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शासन के निर्दशो के क्रम में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ थाना प्रेमनगर एवं बारादरी में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारियों को मोहर्रम/कावड़ यात्रा के जुलूसों को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया गया कि मोहर्रम/कावड़ यात्रा में गैरपरम्परागत चीजो की अनुमति न दी जाए और यदि कहीं पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो उच्च अधिकारियों को जरूर अवगत कराएं।
इस दौरान निर्देश दिए गए कि 107/16 की समुचित कार्यवाही करायी जाए, गुंडा एक्ट के प्रकरणों में अद्यतन रिपोर्ट के साथ न्यायालयों में भेज जाए, थाना दिवस में आने वाले जमीन सम्बंधी मामलों में अपेक्षित कार्यवाही अमल में लायी जाये।
इस दौरान निर्देश दिए गये की मोहर्रम/कावड़ यात्रा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वंय जाकर आमजन मानस में यह विश्वास जाग्रत किया जाए कि माहौल बिगाड़ने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा, इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय लोक अदालत में 296348 वादों का सुलह समझौते के आधार पर हुआ सफल निस्तारण

Sun Jul 14 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद न्यायालय सभागार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण, बैंक […]

You May Like

Breaking News

advertisement