बिहार:अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

प्रखंड रिपोर्टर- विक्रम कुमार

कसबा। (पुर्णिया) घनी आबादी वाले मदार घाट रेलवे गुमटी नंबर 19 गाड़ी आने से आधे घंटे पूर्व ही बंद होने के मामले को आम जनता के हित में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह ने कसबा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक को एक स्मार पत्र सौंपा। मांग पत्र में बमबम साह ने कहा कि उक्त गुमटी घनी आबादी के बीचों बीच है और महज करीबन 250 मीटर की दूरी पर गुमटी नंबर 20 है, जो गाड़ी आगमन के 10 मिनट पहले बन्द होती है। परंतु 19 नंबर गुमटी आधे घण्टे पूर्व ही बंद हो जाता है। जिससे काफी जाम की स्थिति बनी रहती है उपर से यदि किसी तरह की आपात काल हो गई तो आम लोगों को आवश्यक सेवा के लिए घंटो प्रतीक्षा में किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका है। साथ ही बमबम साह ने पिछले शनिवार को अपने साथ हुए वारदातों का जिक्र करते हुए कहा है कि संध्या में 5, 25 के वक़्त वे खुद उक्त गुमटी के पार होकर टीकापुर गांव प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष मो इरफान के घर उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे तो गुमटी बन्द देखकर प्रतीक्षा करने लगे। जब वहां पूर्व से गुमटी खुलने का प्रतीक्षा कर रहे लोगों द्वारा काफी देर से बन्द होने की बात कही गई तो दस मिनट बाद स्टेशन अधीक्षक मनीष कुमार से शिकायत किए। पुन : 5, 45 में भी कहा गया। बावजूद काफी देर बाद एक ट्रॉली निकलने के बाद ही गुमटी खोली गई। पत्र में बमबम साह ने विस्तार करते हुए कहा है कि यदि उक्त वारदात लापरवाही से हुई है तो निर्धारित समय पर प्रतिनियुक्ति कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाए। यदि रेलवे नियम से इतना देर बन्द हुई है तो जनहित को ध्यान में रखते हुए गुमटी नंबर 20 के साथ 19 को भी बन्द करने का समय निर्धारित किया जाय। पत्र की प्रति मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को भी दिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: होटल ग्राण्ड उत्सव पर छापामारी,एक युवती गिरफ्तार

Sun Jun 6 , 2021
संवादाता- एम एन बादल पूर्णिया। सहायक थाना खजांची हाट पुलिस ने लाईन बाजार स्थीत होटल ग्राण्ड उत्सव पर छापामारी कर एक युवती को गिरफतार किया है, पिछले कुछ दिनों से शहर में चर्चा है कि होटल ग्राण्ड उत्सव में चोरी छिपे देहव्यापार का घंघा चल रहा है। पुलिस ने गुप्त […]

You May Like

advertisement