झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की चादर लेकर पहुंचे जिला अध्यक्ष परवेज मियां

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आला हजरत इमाम अहमद रजा खा के 107 वां उर्स मुबारक मौके पर इस वक्त बरेली शरीफ की सरजमीं पर पूरी शान शौकत के साथ मनाया जा रहा है उसमें शामिल होने के लिए मुल्क नहीं बल्कि विदेशों से भी जायरीन पहुंच रहे हैं हर वर्ष की तरह इस बार भी झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी की चादर लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष परवेज मियां दरगाह आला हजरत पहुंचे सुब्हानी मियां से मुलाकात कर उर्स ए रजवी की मुबारक बाद दी। महामहिम राज्यपाल की चादर पेश की सज्जादानशीन सुब्हानी मियां से फोन पर महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार जी ने वार्ता की और 107 उर्स की बधाई दी और देश की तरक्की के लिए दुआ की अपील की। दरगाह पर सय्यद आसिफ मियां,सय्यद मुस्तफा मियां,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी,शाहिद नूरी ने प्रतिनिधि मंडल ने शामिल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शावेज़ रईस, निहाल खान,इमरान खान ,अकरम पठान ,जावेद अंसारी ,डॉक्टर नबी रजा , मोहम्मद आसिम,हाजी जहीर साहब ,हाजी शाकिर, इस्लाम सुल्तानी, शाहरुख खान ,शानू अंसारी, तोहिद अहमद तमाम अल्पसंख्यक मोर्चा के दरगाह पर चादर पेश की।