जिले को मिली नवनियुक्त 22 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात

जिले को मिली नवनियुक्त 22 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात

लखीमपुर खीरी

जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाटे नियुक्ति पत्र, खिल उठे चिकित्सा अधिकारियों के चेहरे।

सीएम ने किया खीरी के तीन योग वैलनेस सेंटर का किया शुभारंभ

सोमवार को जनपद खीरी को उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 22 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात मिली। जिसमें 09 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं 13 होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी शामिल है। वही जिले के तीन नए योग वेलनेस सेंटर की शुभारंभ हुआ।

जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों का नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

एनआईसी में खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक श्रीनगर श्रीमती मंजू त्यागी व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ डी.के. द्विवेदी व जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ सरोज वर्मा की मौजूदगी में सभी नवचयनित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है।

योग एंड वैलनेस सेंटर हेल्थ टूरिज्म का अच्छा एवं बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह एवं आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

इन वैलनेस सेंटरो का हुआ शुभारंभ
फूलबेहड़, लखीमपुर व ओयल।

इनको मिली तैनाती :
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी : (13)
डॉ धर्मराज-खमरिया, डॉ नीरज अनुरागी-चंदन चौकी, डॉ अजय वैश्य-अल्लीपुर, डॉ नीरज श्रीवास्तव-पिपरा गूम, डॉ विवेक रंगलानी-झंडी राज डॉ विनीता सिंह-पिपरिया धनी, डॉ सुप्रिया त्रिवेदी-पुरैना, डॉ स्वाति वर्मा-पचपेड़ा, डॉ संजीदा बानो- पलिया, डॉ अभिषेक वर्मा-नझोटा, डॉ उषा भट्ट सिंगनिया, प्रियंका यादव-सुंडा व डॉ प्रियंका यादव-लौकही।

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी : (09)
डॉ आराधना सिंह-जलालपुर, डॉ काकुल गुप्ता-सुंदरवल, डॉ योगेंद्र कुमार-मैलानी, डॉ शालिनी-भीखमपुर, डॉ नीलम वर्मा-बेलरायां, डॉ सुदीप तिवारी-बांकेगंज, डॉ विनय कुमार भारती- रामपुर गोकुल, डॉ मनोज कुमार यादव-बेती सहदेव व डॉ अजय नाग खरवहिया नंबर दो।

जिला संवाददाता
विकास बरनवाल
लखीमपुर खीरी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:- SSP कार्यालय में मृत पाए गए कौउ, बर्ड फ्लू की आशंका के बीच जाँच को भेजे सैपल,

Tue Jan 5 , 2021
उत्तराखंड:- SSP कार्यालय में मृत पाए गए कौउ, बर्ड फ्लू की आशंका के बीच जाँच को भेजे सैपल,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। देहरादून के एसएसपी कार्यालय परिसर में दो कौए मृत पाए गए हैं। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच उनके सैंपल जांच को भेज दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने […]

You May Like

advertisement