राष्ट्रगान को लेकर स्कूल से जिला विद्यालय निरीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण

बड़हलगंज: नगर के युवा सामजसेवी व अखिल भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष सतीश उमर ने आइजीआरएस के माध्यम से बीएसए व जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर को पत्र लिखकर कहा था कि उपनगर स्थित शबनम मेमोरियल प्राथमिक व इंटर कॉलेज में राष्ट्रगान नही किया जाता है जबकि विद्यालय प्रबंधन सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को स्कूल में हॉफ डे कर देता है, जबकि ऐसा कोई भी नियम नही है।

शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण मांगा है। सतीश उमर का कहना है कि किसी भी विद्यालय में राष्ट्रगान का होना आवश्यक है, लेकिन शबनम मेमोरियल स्कूल में राष्ट्रगान नही होता है। जिसकी शिकायत मैने पिछली वर्ष भी किया था, जिसके बाद दो तीन माह तक विद्यालय ने राष्ट्रगान तो कराया लेकिन लॉक डाउन के बाद जबसे स्कूल खुला है, फिर से विद्यालय प्रबंधन राष्ट्रगान कराना बन्द कर दिया है। विद्यालय प्रबंधन राष्ट्रगान क्यों नही कराता, यह एक बड़ा सवाल पैदा करता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन प्रत्येक शुक्रवार को हॉफ डे कर देता है, ऐसा क्यों होता है, इसका भी जवाब विद्यालय प्रबंधन देना पसन्द नही करता।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया गया जोरदार स्वागत

Wed Mar 17 , 2021
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया गया जोरदार स्वागत जागरण सवांददाता खजनी !भाजपा नेता माया शंकर शुक्ल के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य बनने पर खजनी के प्रथम आगमन पर भाजपा नेता रामकृष्ण पाठक के नेतृत्व मे सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया,स्वागत के दौरान […]

You May Like

advertisement