कन्नौज:मतदान केंद्र का जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान

हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव प्रक्रिया प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ की गई l मतदान केंद्र पर सुबह से मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ दिखी l प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया l वार्ड नंबर 27 से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में बंदना यादव पत्नी दलवीर सिंह यादव निवासी गोपालपुर विजई हुई थी l संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया था l जिसके चलते रिक्त पद पर चुनाव कराया गया l 7 लोगों ने नामांकन किया l मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी राकेश मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा उप जिला अधिकारी जयकरण ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया l मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सामाजिक दूरी मास्क के बारे में जागरूक किया l थाना प्रभारी राजकुमार सिंह हसेरन चौकी प्रभारी ओम बाबू तिवारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई l गोपालपुर मतदान केंद्र में कुल मतदाता 1710 मतदाता में 650 मतदाताओं ने मतदान किया l दूसरे मतदान केंद्र दाने पुरवा में 250 बोट डाले गये l शांति व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया जारी l गोपालपुर 33 प्रतिशत मतदान हुआ वही दूसरे मतदान केंद्र पर 52 फ़ीसदी मतों का प्रयोग किया गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:वैक्सीन के एक वॉयल में 10 डोज आती हैं. वॉयल के खुलने के बाद वैक्सीन की अवधि मात्र 4 घंटे की होती है ऐसे में वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं होने की स्थिति में वैक्सीन खराब हो जाती है

Sat Jun 12 , 2021
2 प्रतिशत वैक्सीन हो रही खराबरिपोर्टर- जफर अन्सारीस्थान- हल्द्वानी नैनीताल जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 3,07,744 डोज वैक्सीन लगाई गई हैं. जानकारी के मुताबिक 45 साल से ऊपर 2,02,800 लोगों को पहली डोज, 67,872 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी […]

You May Like

advertisement