जिला परिवहन कार्यालयदलालों के चंगुल में गब्बर, लालू और अजय के इशारे पर चलता है

जिला परिवहन कार्यालयदलालों के चंगुल में गब्बर, लालू और अजय के इशारे पर चलता है

पूर्णिया जिला परिवहन कार्यालय लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस , रजिस्ट्रेशन या गाड़ी का हो ट्रांसफर या हो फिटनेस। सब में चाहिए दलालों को नजराना बगैर नजराने का कार्य संभव नहीं।अधिकारी इन्हीं दलालों की इशारे पर कार्य करते हैं पूर्णिया जिला परिवहन कार्यालय 13 जनवरी 2003 को उस वक्त चर्चा में आया था जब बिहार का सबसे बड़ा टाटा सूमो गाडी कांड हुआ था उस समय के तत्कालीन एस पी के सी सुरेंद्र बाबू ने टाटा सुमो कांड का उद्भेदन करते हुए लगभग दो दर्जन से ज्यादा चोरी के टाटा सुमो गाड़ी बरामद किया था और तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी तीनों अपराधी मरंगा ढाबा पर चोरी के तीन टाटा सुमो बेचने की फिराक में थे परिवहन कार्यालय के तीन शातिर दलाल चोरी के टाटा सुमो गाड़ी का जिला परिवहन कार्यालय मे रजिस्ट्रेशन करवाकर बेचा करते थे इन दलालो के कुछ नयाब तरिके थे जिस गाडी का रजिस्ट्रेशन फेल हो जाता उस गाडी का भी नया रजिस्ट्रेशन करवा देते थे जिसमे आदेशपाल से लेकर अधिकारी तक शामिल रहते ।उस समय जिला परिवहन कार्यालय के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी मुंहसहरी राम थे। यह मामला पूरे बिहार में चर्चित था चोरी के किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन खुलेआम जिला परिवहन कार्यालय में हो रहा था परिवहन कार्यालय के मठाधीश दलाल मुन्ना मिश्रा और अंजनी कुमार चौधरी विनोद यादव के साथ कई महत्त्वपूर्ण नाम चर्चित थे ,जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऐसे मठाधीश पर मामला दर्ज तो कर दिया। दलाल जेल भेजे गये ,जमानत मिलने के बाद फिर से जिला परिवहन कार्यालय पर कब्जा जमा लिया।जबकि पूरा मामला आज भी न्यायालय में लंबित है यह मामला शांत भी नहीं हुआ था के सन 2014 में एक बार फिर उस समय के तत्कालीन एसडीओ राजकुमार ने पुलिस लाइन कुम्बा जमाये दलालों के एक एक खटाल पर छापामारी कर भारी मात्रा में जाली कागजात और कई संगीन दस्तावेज बरामद किया था और कई दलालों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया था सदर एसडीओ को लगातार शिकायत मिल रही थी की जिला परिवहन कार्यालय पूरी तरह से दलालों के चंगुल में फंसा है उस समय आदेशपाल श्रीकांत मिश्रा भी शक के दायरे में था इतना सब कुछ होने के बावजूद जिला परिवहन कार्यालय दलालों के चंगुल से मुक्त नहीं हो सका आज भी पुराने दलाल का जिला परिवहन कार्यालय पर कब्जा है,कम्प्यूटर आपरेटर से लेकर गार्ड तक दलाली के दलदल मे लिप्त है।

भ्रष्टाचार के गंगोत्री में डुबकी लगाता जिला परिवहन कार्यालय एक बार फिर चर्चा में आया जब बगैर नियुक्ति आदेश के संजू कुमार दलकोला चेक पोस्ट पर महीनों कार्य करता रहा मामला जब दैनिक समाचार पत्रों मैं आया तो संजू कुमार को चेक पोस्ट से जिला परिवहन कार्यालय भुला दिया गया साथ में एक अन्य कर्मचारी को भी चेक पोस्ट से हटाकर दूसरे स्थान पर नियुक्त कर दिया गया दलकोला चेक पोस्ट और जिला परिवहन कार्यालय के दरमियान एक गहरा सामंजस्य से दोनों एक दूसरे के बगैर रह नहीं सकते दालकोला चेक पोस्ट के एक डाटा आपरेटर आलोक सुमन पर एक तथाकथित पत्रकार प्रफुल्ल कुमार ने निगरानी विभाग को शपथ पत्र के साथ आवेदन दिया था केआलोक सुमनअकूत संपत्ति का मालिक है आलोक कुमार सुमन का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है मामला संज्ञान में आते ही जिला परिवहन कार्यालय बुला लिया गया ।लेकिन आलोक सुमन ने अपनी दबंगता और और पैसे के बल पर तथाकथित पत्रकार प्रफुल्ल कुमार को एक मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा करने मैं कामयाब रहा

जिला परिवहन कार्यालय का यह एक छोटा सा नमूना है । जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारियों के बहुत करीबी माने जाते हैं उसमें एक चर्चित नाम गब्बर और आलोक सुमन का है इन दोनों के इशारे पर ही अधिकारी चलते हुए नजर आते हैं वही मोटर वाहन निरीक्षक के कार्यालयों में लालू और अजय कुमार राज का बोलबाला है बगैर नजर आने के या किसी का भी काम नहीं करते जिला परिवहन कार्यालय का सीसीटीवी कैमरा अपने अंदर कई राज छुपाए वह है अगर उसे खंगाला जाए तो कई चेहरे बेनकाब हो सकते हैं लालू कहने को एक मामूली सा दलाल है लेकिन उसके अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है के वह अपने बच्चे और अपने भाई के बच्चों को देहली जैसे बड़े शहरों में रखकर पढ़ाई पूरी करवा रहा है शहर के कई हिस्सों में उसके जमीन के प्लाट है उसके बावजूद वह मोटर वाहन निरीक्षक का चहेता भी है अगर निगरानी विभाग गहराई से जांच करें तो कई मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजनाथ चौधरी हुए सेवानिवृत्त,विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

Tue Jan 31 , 2023
राजनाथ चौधरी हुए सेवानिवृत्त,विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड के ताजपुर बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में पदस्थापित सहायक शिक्षक श्री राजनाथ चौधरी के सेवानिवृत्त उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक आनंद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।वहीं कार्यक्रम का […]

You May Like

Breaking News

advertisement