बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक

बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर पटना के एस ॰एस॰ पी॰ तेज तर्रार ईमानदार IPS अधिकारी मानवजीत सिंह ढिल्लों को साज़िश कर फँसाने का आरोप लगाया है।एस॰ एस॰ पी॰ मानवजीत सिंह ढिल्लों अल्पसंख्यक सिख परिवार से आते हैं । एस॰ एस॰ पी॰ ढिल्लों ने कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है । आर॰ एस॰ एस॰ एवं पी॰ एफ॰ आई॰ संगठन के संबंध में जो भी विचार उन्होने व्यक्त किया है शत प्रतिशत सही है। आर॰ एस॰ एस॰ के लोग भी देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को लगातार बिगाड़ने का काम करते आ रहे हैं ।तथाकथित हिन्दू राष्ट्र के नाम पर संघ के लोग अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हमला कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किये हैं ।मालेगांव ब्लास्ट में शामिल आतंकी असीमानंद ऊर्फ असीम चटर्जी एवं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसे सैकड़ों संघ से जुड़े लोग आतंकी गतिविधि में शामिल होने के कारण जेल जा चुके हैं ।हिन्दू राष्ट्र के नाम पर इशाई मशीनरी के चर्च, सिक्खों के धार्मिक स्थल एवं मौर्यकालीन बौद्ध विरासत को नष्ट करना आर॰ एस॰ एस॰ के एजेंडे में है । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि आर॰ एस॰ एस॰ के लोग नाबालिग एस॰सी/ एस॰टी एवं ओबीसी के बच्चों को सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के नाम पर शस्त्रों का प्रशिक्षण देते हैं और इन्हें दंगों में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं । प्रोफ़ेसर आलोक ने कहा कि यदि पी॰ एफ॰ आई॰ संगठन के लोगों का कनेक्शन आतंकी संगठनों से है तो निश्चित रूप से इन संगठनों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए न कि मामले को तूल दे कर एक ईमानदार आई॰ पी॰ एस॰ अधिकारी एम॰एस॰ ढिल्लों को साज़िश कर फँसाने का काम करे । भाजपा नेता एवं संघ के लोग हमेशा एससी/एसटी,ओबीसी एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले आई॰ ए॰एस॰ एवं आई॰ पी॰ एस॰
अधिकारियों को फँसाने का साज़िश करती रहती है ।प्रोफ़ेसर आलोक ने बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार से एम॰एस॰ ढिल्लों जैसे ईमानदार अधिकारी को संरक्षण एवं पुरस्कृत करने की माँग किया है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के 15 खिलाड़ियों का राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में हुआ चयन

Mon Jul 18 , 2022
हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड के लोमा गांव निवासी मशहूर धावक मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर द्वारा संचालित टाइगर स्पोर्ट्स क्लब ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया जलवा। लगभग 15 खिलाड़ी का बिहार राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन किया गया।जो दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पाटलिपुत्र स्टेडियम […]

You May Like

Breaking News

advertisement