मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने रेलवे संचालन की गाइडलाइंस की जारी

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने रेलवे संचालन की गाइडलाइंस की जारी

22 अप्रैल फिरोजपुर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में फिरोजपुर मंडल से 67 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा, उधमपुर, जम्मूतवी, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट तथा फाजिल्का रेलवे स्टेशनों से संचालित किया जा रहा है इन स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ 37 जोड़ी अनारक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का भी संचालन फिरोजपुर मंडल के प्रत्येक सेक्शन (फिरोजपुर-बठिंडा, अमृतसर-पठानकोट, पठानकोट-उधमपुर, जालंधर-फिरोजपुर, लुधियाना-फिरोजपुर, बनिहाल-बारामुल्ला, फिरोजपुर-फाजिल्का, पठानकोट-जोगिंदरनगर आदि) में यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है | अमृतसर रेलवे स्टेशन से 29 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो इंदौर, नागपुर, नांदेड, कोलकाता, बांद्रा टर्मिनस, हरिद्वार, न्यू जलपाईगुडी, जयनगर, सियालदह, न्यू तिनसुकिया, कोरबा , सहरसा, दरभंगा, कानपुर, कटिहार, हावड़ा आदि गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | जम्मूतवी रेलवे स्टेशन से 16 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो बांद्रा टर्मिनस, वाराणसी, संबलपुर, पटना, अजमेर, भागलपुर, गोरखपुर, हावड़ा, पुणे, हजूर साहेब नांदेड, दिल्ली, ऋषिकेश, जैसलमेर, बाड़मेर तथा तिरुपति गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से 13 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो नई दिल्ली, डॉ. अम्बेडकर नगर, बांद्रा टर्मिनस, गांधीधाम, हापा, जामनगर, ऋषिकेश, कोटा, जबलपुर, अहमदाबाद तथा तिरुनेलवेली गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | उधमपुर रेलवे स्टेशन से 4 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो इंदौर, प्रयागराज, कोटा तथा दुर्ग गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से 3 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो धनबाद, मुंबई सेंट्रल तथा साहिबजादा अजित सिंह नगर (मोहाली) गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | फाजिल्का रेलवे स्टेशन से 2 जोड़ी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जो दिल्ली तथा रेवारी गंतव्य स्टेशनों के लिए जाती है | पूर्व (कोलकाता) की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें मुख्यतः जालंधर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, धनबाद, आसनसोल आदि स्टेशनों पर रूककर तथा जयनगर की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनें मुख्यतः जालंधर, लुधियाना, अम्बाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, दरभंगा आदि स्टेशनों पर रूककर जाती हैं |

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि रेल मंत्रालय ने घोषणा किया है कि भारतीय रेलवे द्वारा वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता रहेगा एवं इनको भविष्य में रोकने की कोई योजना नहीं है | अतः उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें | रेलवे स्टेशन जाकर आरक्षण कार्यालय से अपनी टिकट बुक कराएं | उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे कोविड-19 से बचने के लिए यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना तथा साबुन से हाथ धोना व सैनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चित करें | इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, लुधियाना, जम्मू तवी, जालंधर सिटी, उधमपुर, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, फगवाड़ा, ब्यास और फिरोजपुर कैंट पर प्लेटफ़ॉर्म टिकट का दाम 50 रूपये किया गया है और सिर्फ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर इसकी बिक्री पर अगले आदेशों तक रोक लगायी गयी है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना वायरस से बचने के लिए रोग प्रति रोधक क्षमता बड़ाए डॉ रजि उर्र रहमान

Thu Apr 22 , 2021
कोरोना वायरस से बचने के लिए रोग प्रति रोधक क्षमता बड़ाए डॉ रजि उर्र रहमान खान बरेली उत्तर प्रदेश ………. प्रिय दोस्तो:- कोरोना वायरस से बचने के लिए हमारे शरीर में रोग प्रति रोधक क्षमता बहुत ही आवश्यक है। इसका कोई उपचार नहीं है जो भी कोरोना संक्रमण से रोगी […]

You May Like

advertisement