बरेली: मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडलीय गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज मंडलीय गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
मंडलायुक्त ने पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि मण्डल की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का 4087.65 करोड़ रूपये के सापेक्ष 3212.02 करोड़ रूपये का भुगतान कृषकों को कर दिया गया है, जो कुल देय का 78.58 प्रतिशत है। मण्डल की जनपद बरेली की चीनी मिल फरीदपुर, मीरगंज, जनपद पीलीभीत की चीनी मिल पीलीभीत एवं जनपद शाहजहांपुर की चीनी मिल निगोही एवं रौजा चीनी मिल द्वारा शत् प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है । वर्तमान में मण्डल की चीनी मिल बहेड़ी पर 201.51 करोड़, नबावगंज पर 71.48 करोड़, बरखेड़़ा पर 244.84 करोड़, मकसूदापुर पर 186.36 करोड़ एवं बिसौली पर 68.26 करोड़ रूपये भुगतान हेतु अवशेष है। मंडलायुक्त ने बैठक में उपस्थित चीनी मिल अध्यासियों को चीनी बिक्री में तेजी लाते हुए अवशेष गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु कड़े निर्देश दिये। मंडलायुक्त को चीनी मिलों के प्रबंधकों ने अवगत कराया की चीनी मिल को जाने वाली सड़क खराब हो गई है ।जिस पर मंडलायुक्त ने उप चीनी आयुक्त को निर्देश दिए कि 3 दिन चीनी मीलों से खराब सड़कों प्रस्ताव मांग लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावों के बाद उन सभी सड़कों का सर्वे करा लिया जाए और उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं।
बैठक में उप गन्ना आयुक्त श्री राजीव राय, उप चीनी आयुक्त श्री राजेश वर्मा, सहायक चीनी आयुक्त श्री मनीष शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी बरेली यशपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत जितेंद्र मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर खुशी राम, जिला गन्ना अधिकारी बदायूॅ राम किशन, मण्डल की निजी क्षेत्र एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों के प्रबन्धक/प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिजली निगम की लापरवाही डीएम नाराज, 15 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त

Sat Jun 10 , 2023
संवाददाता :खुशहाल अहमद महराजगंज बिजली निगम की लापरवाही डीएम नाराज, 15 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त बिजली निगम की लापरवाही डीएम नाराज, 15 मीटर रीडरों की सेवा समाप्त।कर-करेत्तर व राजस्व प्राप्ति की समीक्षा बैठक में डीएम ने वेंडिंग जोन का व्यवस्थित करने का निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीमहराजगंज। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की […]

You May Like

Breaking News

advertisement