दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा डेरा भजन गढ़ साहिब मोहन के हिठाढ़ में दो दिवसीय गुरबाणी विचार एवं कीर्तन समागम का किया गया विशेष आयोजन

फिरोजपुर 8 दिसंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

डेरा भजन गढ़ साहिब मोहन के हिठाड़ में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा गांव वासियों के सहयोग से दो दिवसीय गुरबाणी विचार एवं कीर्तन समागम का विशेष आयोजन किया गया।समागम के दूसरे दिन अपने विचारों में भाई गुरदेव सिंह जी ने कहा कि हमारे सभी महापुरुष हमें आपसे प्यार एवं भाईचारे का संदेश देते हैं,कोई भी धर्म आपस में नफरत,ईर्ष्या व द्वेष की शिक्षा नहीं देता लेकिन आज मानव धर्म के वास्तविक अर्थ को ना जानकर धर्म के नाम पर मार-काट कर रहा है। धर्म के नाम पर ही समाज आपस में लड़ता हुआ दिख रहा है।जब जीवन के अंदर किसी पूर्ण महापुरुष का आगमन होता है तो वह हमें वास्तविक धर्म से परिचय करवाते हैं।भाई गुरदेव सिंह जी ने कहा कि जीवन के अंदर जब पूर्ण गुरु आते हैं तो वह जिज्ञासु व्यक्ति के मस्तक पर हाथ रख उसे ईश्वर का दर्शन करवाते हैं।अपने विचारों में उन्होंने सारी संगत को ईश्वर की भक्ति से जुड़कर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डेरा भजनगढ़ साहिब के मुख्य सेवादार भाई साहिब एवम गांव के नंबरदार ओम प्रकाश की ओर से कथावाचक और स्वामी धीरानंद जी को सिरोपा डाल कर स्नामनित किया गया। कार्यक्रम के बाद सारी संगत के लिए प्रसाद एवं चाय की व्यवस्था की गई । गांव वासियों ने गुरबाणी विचार कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। चंद्र सामा, कुलदीप बट्टी , मास्टर विपिन कुमार, विक्की कंबोज,अशोक कुमार, हरभगवान, चंदर कंबोज,गगन, सुनील कुमार, नीतीश, वंशिक बट्टी, सुरजीत सिंह , संदीप सिंह, आकाश कंबोज आदि सेवादारों ने कार्यक्रम की व्यवस्था को बनाने में सहयोग दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राह्मण सभा ने किया डॉ जसदीप शर्मा को सम्मानित

Wed Dec 8 , 2021
मोगा : [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := ब्राह्मण सभा मोगा की ओर से आज डॉ जसदीप शर्मा का मोगा पहुंचने पर स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती ने कहा कि जसदीप शर्मा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी रोपड़ से पीएचडी की डिग्री […]

You May Like

advertisement