दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

फिरोजपुर 15 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 में हुए घातक पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी के अवसर पर कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की है। कैंडल मार्च फिरोजपुर कैंट सारागाड़ी शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर शेर शाह वाली चौक,शहीद पायलट चौक, एम.एल.भास्कर चौक होते हुए वापिस पहुँचा ।इस अवसर पर स्वामी धीरानंद जी ने पुलवामा में शहीद हुए सभी सीआरपीएफ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपने जवानों की वीरता व बलिदानों पर गर्व है। हमारे शहीदों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। स्वामी धीरानन्द जी के साथ सभी सदस्यों ने “ऐ मेरे वतन के लोगो ज़रा आँख में भर लो पानी,जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी” देशभगति गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ जयघोष लगाकर वातावरण देश भगति के रंग में रंग दिया। कैंडल मार्च में ब्राह्मण सभा नमक मंडी से कमल कालिया,राजीव बावा, रामसरूप शर्मा आदि ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।संस्थान की ओर से पंडित शंकर दयाल शर्मा,रजवंत सिंह,परमिंदर सिंह,सतीश,मुक्खा सिंह, बलबीर सिंह,चरणजीत, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>सता का लालच या सच्ची सेवा : करें विचार</em>

Tue Feb 15 , 2022
वोटरों से अपील मतदान का सही उपयोग करें मोगा : [ कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] := विधान सभा चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही सभी राजनीतिक दलों की रातों की नींद उड़ गई एवं सता हासिल करने हेतु रणनीति बनाने में व्यस्त हो गए। उधर राजनीतिक माहिर भी अपनी अपनी […]

You May Like

advertisement