फिरोजपुर 17 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से गंगानगर क्षेत्र के नाथा वाली गांव के प्राचीन शिवालय मंदिर में पांच दिवसीय श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन किया गया है। श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सोनिया भारती जी ने चतुर्थ दिवस में कथा वाचन करते हुए भगतिमति मीरा बाई जी की जीवन गाथा प्रभु भगतों के समक्ष बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की जिसमें एक भगत के जीवन में प्रभु के प्रति प्रेम,समर्पण और भगति मार्ग पर संघर्ष करते हुए किस प्रकार प्रभु के प्रेम को प्राप्त किया जा सकता है इन सभी विषयों पर साध्वी जी ने विस्तृत रूप से समझाया। साध्वी जी ने कहा कि महापुरुष जब धरती पर आते हैं तो उनका एकमात्र लक्ष्य होता है परम सत्य का साक्षात्कार जन-जन को करवाना ।वे जीवन पर्यंत इस कार्य के लिए तत्पर रहते हैं।ब्रह्मविद्या के द्वारा व्यक्ति के भीतर स्थित अविनाशी आत्मा को उसे प्रत्यक्ष दिखा देना यही वह संजीवनी औषधि है जिससे वे जन समाज को उनके पाप ताप नष्ट करने की विधि बताते हैं।साध्वी जी ने बताया कि प्रभु का वास किसी ईंट – पत्थर से बनी इमारतों में नहीं है उसका वास तो उस हृदय में है जो श्रद्धा भाव से युक्त होता है। इस दौरान साध्वी हिमाक्षी भारती जी, साध्वी पुण्या प्रधा एवं साध्वी आरती भारती जी ने सुमधुर भजनों का गायन किया।कार्यक्रम का समापन प्रभु की पावन आरती द्वारा किया गया।