अयोध्या: मारपीट में गंभीर रूप से घायल दिव्यांग की उपचार के दौरान हुई मौत

अयोध्या:——-
मारपीट में गंभीर रूप से घायल दिव्यांग की उपचार के दौरान हुई मौत।

एसएसपी की हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या

तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन बाजार में बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों व उसकी पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई करने का आरोप है। मारपीट मे एक दिव्यांग भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा तारुन थाने में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस उदासीन बनी रही। बाद में एसएसपी की कड़ी फटकार के बाद तारुन पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना 19 जून को रामपुरभगन कस्बा की है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड नंदीग्राम निवासी पीड़ित महिला किरन पत्नी बृजेश कुमार द्वारा पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि जेठ सोनू मानसिक रूप से दिव्यांग है। आरोप है कि रामपुरभगन बाजार निवासी बड़े जेठ विनय कुमार के यहां सोनू को छोड़ कर घर जा रही थी। इसी दौरान उनके जेठ विनय ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया। उन्हें जमीन में गिरा कर काफी मारा पीटा। सोनू को भी आरोपी ने लाठी डंडा से बुरी तरह से मारा पीटा। जिसमें सभी बुरी तरह से घायल हो गए। बाजारवासियों की मदद से पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को तारुन सीएचसी पहुंचाया। जहां पर मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बुरी तरह से घायल दिव्यांग सोनू की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। रामपुर भगन पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडे ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी विनय कुमार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: 24 लाख की लागत से बने अंत्येष्टि स्थल का गोसाईगंज विधायक ने किया लोकार्पण

Fri Jun 23 , 2023
अयोध्या:——24 लाख की लागत से बने अंत्येष्टि स्थल का गोसाईगंज विधायक ने किया लोकार्पणमनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्यातारुन ब्लाक के ग्राम पंचायत कोरोराघवपुर में लाखों की लागत से बने अंत्येष्टि स्थल का बृहस्पतिवार को गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया।श्री सिंह ने कहा कि मृत्यु मानव जीवन […]

You May Like

Breaking News

advertisement