डीएलएसए द्वारा सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा कैंपेन चलाया गया

डीएलएसए द्वारा सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा कैंपेन चलाया गया
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 6 अगस्त : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्मान से जीवन अधिकार से रक्षा कैंपेन चलाया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नीतिका भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, कुरुक्षेत्र, प्रेरणा वृद्ध आश्रम, बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम लाडवा, सैनिक बोर्ड कुरुक्षेत्र में हैल्प डेस्क लगाया गया है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकार, सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही योजनाएं व डीएलएसए द्वारा दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी जा रही है।