बच्चों के अधिकारों तथा अच्छे पालन-पोषण के विषय में डीएलएसए कर रहा है जागरुक : दुष्यंत

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

एडीआर सैंटर के परिसर में बाल दिवस अवसर पर लगाया गया बाल मेला।

कुरुक्षेत्र 14 नवम्बर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी के निर्देशानुसार एडीआर सैंटर के परिसर में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि बच्चों का मन बहुत ही निर्मल होता है तथा उनका आज, देश के आने वाले कल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए उनके क्रियाकलापों, उन्हें दिए जाने वाले ज्ञान और संस्कारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। बच्चें देश का भविष्य है तथा बहुत ही कीमती है, ये हमारे कल की उम्मीद है। बाल दिवस उत्सव उनके भविष्य के विषय में एक अच्छा कदम है। इस बाल दिवस के सफल आयोजन के लिए एडीआर सैंटर के परिसर में एक बाल मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, सीसीआई के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और पीएलवी ने दौरा किया गया।
उन्होंने कहा कि लोगों को बच्चों के अधिकारों तथा अच्छे पालन-पोषण के विषय में जागरुक भी करना चाहिए।
क्योंकि बच्चे ही देश के असली भविष्य हैं। इसलिए हर किसी को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए, जिससे की बाल दिवस का वास्तविक अर्थ सार्थक हो सके। डीएलएसए द्वारा मनोरंजन गतिविधियों मेहंदी, शिल्प गतिविधि, नृत्य, पेंटिंग का आयोजन किया गया तथा बाल मेले के दौरान एलएनजेपी अस्पताल के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच कॉर्नर भी स्थापित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को जलपान भी करवाया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पूर्णिया साइकिलिंग के खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप में लहराया अपना परचम

Sun Nov 14 , 2021
पूर्णिया संवाददाता पटना में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता में पूर्णिया के खिलाड़ियों ने अपने जज्बे को कायम रखते हुए 11 में सात खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने जिले पूर्णिया का नाम बढ़ाया। एक महिला खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण एक और पदक से पूर्णिया चूक गया। भविष्य में रोड साइकिलिंग […]

You May Like

Breaking News

advertisement