डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में पहुंच कर किया निरीक्षण दिए निर्देश

तालग्राम कन्नौज
डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में पहुंच कर किया निरीक्षण दिए निर्देश

आरक्षण के अनुसार संवेदनशीलता देख कर केन्द्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अवैध शराब की बिक्री किसी स्थिति में न होने पाए। ग्रामों में छोटी घटनाओं/विवादों को भी गंभीरता से समझ कार्यवाही करें। शराब ठेकों की नियमित जांच सुनिश्चित करें। रात्रि में भ्रमण/ गश्त तेज की जाए। कोरोना महामारी हेतु सभी को अवगत कराएं।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से थाना तालग्राम व थाना छिबरामऊ में लेखपाल/कानूनगो व अन्य संभ्रांत नागरिकों के साथ आगामी होली व शबे बारात त्योहार एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत आहूत संयुक्त बैठक के दौरान दिए। उन्होंने लेखपालों व पुलिस आरक्षियों से संबंधित थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को सामान्य, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी के अनुसार विभाजित कर संवेदनशीलता का कारण पूर्ण उल्लेख में स्पष्ट करते हुए आख्या 02 दिन में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित पुलिस बल, उपजिलाधिकारी एवं संबंधित लेखपालों को अपने अपने क्षेत्रों में दिन व रात्रि के समय में नियमित भ्रमण कर अवैध शराब की बिक्री, आपसी भेद भाव व अन्य छोटी दुर्घटनाओं/ विवादों की नियमित देख रेख किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों से अपने क्षेत्रों में आने वाले मतदान केंद्रों की जांच कर विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों से उनके क्षेत्रों में आने वाले बूथ व ग्रामों में अमन व्यवस्था एवं कच्ची/अवैध शराब की बिक्री के संबंध में आवश्यक जानकारी करते हुए, सभी को अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण किये जाने एवं सभी चौकीदारों व अन्य ग्रामीणों से नियमित संपर्क में रहते हुए सामान्य स्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सतर्क करते हुए बताया कि जनपद में विगत सप्ताह में अन्य प्रदेशों में तेजी से नये कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है, जिसके दृष्टिगत कोविड महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग अनिवार्य रूप से सभी व्यक्तियों द्वारा किया जाए एवं अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामों में अतिसंवेदनशीलता के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुद्ध 107/16 की कायवाही से सभी को पाबंद किये जाने एवं सभी असलाह आवश्यक सेवाओं को छोड़कर थाने में जब्त कराये जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्रा, केरेला, पंजाब आदि प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की गति अपेक्षाकृत ज्यादा है, ऐसी स्थिति में अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्ति अपना टेस्ट अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि वह ग्रामों में भ्रमण कर सभी ग्रामीणों को उनके आस पास या उनके परिवार में कोई व्यक्ति बाहरी प्रदेश से आ रहा है तो उस व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच अवश्य कराएं अथवा उस व्यक्ति की सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी, संबंधित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को एवं कोरोना कंट्रोल रूम में आवश्यक रूप से जानकारी देना सुनिश्चित करें जिससे संबंधित व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया जा सके एवं बचाव किया जा सके। विकास खण्ड तालग्राम क्षेत्र के ग्राम बमरौली के प्राथमिक विद्यालय गढ़ैया ऊसर व प्राथिक विद्यालय रनवाँ में बूथों का औचक निरीक्षण करते हुए विद्युत, पेयजल व शौचालय की व्यवस्थाओं को जांचा एवं संबंधित लेखपाल से बूथ निर्धारण के संबंध में आवश्यक प्रश्न किये, जिसमें संबंधित लेखपाल द्वारा उचित जवाब व जानकारी न होने की स्थिति में कड़ी फटकार लगाते हुए पूर्ण जानकारी रखे जाने व केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। तदोपरान्त उन्होंने सरकारी देशी शराब ठेका का औचक निरीक्षण किया जिसमें स्टॉक के अनुपात में बिक्री सही पाई एवं सैंपल भी एकत्रित किया गया।बैठक व निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ, संबंधित थाना प्रभारी, संबंधित लेखपाल व संभ्रांत नागरिक व पदाधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शांति भंग में पांच का किया चालान

Sun Mar 21 , 2021
विशुनगढ़ कन्नौज शांति भंग में पांच का किया चालान जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना पुलिस ने 5 अभियुक्तों का शांति भंग में चालान किया थाना पुलिस ने अवधेश कुमार पुत्र मेघनाथ ज्ञान सिंह पुत्र मेघनाथ सामंत सिंह पुत्र स्वर्गीय कप्तान सिंह राकेश […]

You May Like

advertisement