कन्नौज:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर की बैठक दिए निर्देश डीएम

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर की बैठक दिए निर्देश डीएम
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज l प्रशिक्षित आशा/आंगनवाड़ी घर घर जाकर अपने सामने एल्बेंडाजोल(कीड़े की दवाई) 01 से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाएं। जनपद में दिनांक 20 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक आयोजित होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस। 7 लाख 24 हज़ार 764 बच्चों को खिलाई जाएगी औषधि।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशों के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार द्वारा दिनांक 20 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि बच्चों में अमूमन क्रमि संक्रमण होने से उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन के दौरान जनपद कन्नौज के 7 लाख 24 हज़ार 764 बच्चों को खिलाई जाने वाली एल्बेंडाजोल( पेट के कीड़ों की गोली) 1 से 2 वर्ष के बच्चों हेतु आधी गोली पीसकर अपने सामने खिलाए जाने एवं 2 से 19 वर्ष के बच्चों हेतु एक गोली अपने सामने चबाकर खिलाई जानी है जिससे बच्चों में एनीमिया की कमी दूर होगी पोषण स्तर में वृद्धि के साथ ही शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा अन्य बीमारियों से बचने हेतु प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होगी। डॉ कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु 6 लाख 96 हज़ार 925 गोलियां सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित बच्चों की संख्या के अनुरूप दी जा चुकी हैं एवं ब्लॉक स्तर पर संबंधित अधीक्षकों द्वारा आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को एनडीडी का प्रशिक्षण दे दिया गया है एवं माइक्रो प्लान के अनुसार आशा एवं आंगनवाड़ी प्रत्येक घर जाकर अपने सामने एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएंगे एवं संबंधित घर को मार्क कर टैली शीट भी भरेंगी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना अपना पूर्ण योगदान दिए जाने हेतु आग्रह पर किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम मनोहर त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:स्वतंत्रता दिवस पर 13 लोगों को प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर किया सम्मानित

Wed Aug 18 , 2021
स्वतंत्रता दिवस पर 13 लोगों को प्रशस्ति पत्र, उपहार देकर किया सम्मानित संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज l नगर मे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर मनाया गया l वही नगर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 13 लोगों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया l नगर के प्रत्येक वार्ड […]

You May Like

advertisement