कन्नौज:सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान दिए सख्त निर्देश डीएम

कन्नौज

कर वसूली में तेजी लाते हुए राजस्व प्रतिपूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। तहसीलों के बड़े बकायदारों से वसूली में तेजी लाई जाए। विभागों के मृतक कर्मचारियों/अधिकारियों के भुगतान 03 दिन में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मृतक आश्रितों को नौकरी देने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण की जाए। 14 जून से पालिकाओं में कोविड टीकाकरण कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर सभी का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। पेयजल की समस्या किसी भी स्थल पर न उत्पन्न हो। साफ सफाई व्यवस्था को स्वयं अधिशासी अभियंता जाचें l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों एंव राजस्व कर्मचारियों को दिये। उन्होनें कर-करेत्तर के अन्तर्गत आबकारी, खनन, वाणिज्यकर, नगर निकायों, कृषि विपरण आदि के अन्तर्गत की गई वसूली की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें वाणिज्य एवं स्टाम्प में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि आबकारी एवं विद्युत विभाग के वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति अभी तक नही हुई है, जिसपर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वयं लक्ष्य निदेशालय से प्राप्त कर उसके सापेक्ष कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होनें स्टाम्प वसूली के संबंध में जानकारी की, जिसमें काम वसूली के दृष्टिगत कड़ी नाराजगी जताते हुए किसी भी प्रकार की रोक न होने पर भी वसूली काम होने पर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति शीघ्र किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वसूली में कमी पायी जाने पर सभी अधिकारियों को कार्यों में शिथिलता न बरते जाने एवं कर वसूली में व्यापक सुधार लाये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने परिवहन, विद्युत, बैंक द्वारा आर0सी0 की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से की जिसमें आर0सी0 वसूली में कमी दिखने पर नाराजगी जताई एवं वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के 10 बड़े बकायेदारों से वसूली के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध मेंभी जानकारी करते हुए सभी को बताया कि 10 बड़े बकायेदारों में से 08 बकायेदार बैंक आर0सी0 से संबंधित है जिनमें वसूली शत प्रतिशत शीघ्र पूर्ण कराये जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसील/ नगर पालिका/अन्य कार्यालयों में अप्रैल 2020 से हुई कोविड/नॉन कोविड मृत्यु के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया गया कि सदर तहसील में 01 अमीन व 02 लेखपाल की मृत्यु हुई थी जिनका भुगतान व मृतक आश्रित को लाभ देने की कार्यवाही चल रही है, तिर्वा तहसील में बताया गया कि 01 आर0आर0के एवं 01 लेखपाल की मृत्यु हुई थी जिनके आश्रितों को भुगतान व नौकरी दी जा चुकी है, इसी प्रकार कन्नौज नगर पालिका में 03 मृतको के आश्रितों को भुगतान व नौकरी की कार्यवाही की जा रही है, नगर पालिका छिबरामऊ में हुई 02 मृतकों के आश्रितों को भुगतान एवं नौकरी दी जा चुकी है एवं गुरसहायगंज में भी 01 मृतक आश्रित को भुगतान एवं नौकरी दी जा चुकी है, जिसपर जिलाधिकारी ने कडे निर्देश दिए कि 03 दिन में सभी मृतक के आश्रितों के भुगतान शत प्रतिशत पूर्ण किये जायें एवं आश्रितों को नौकरी देने की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण की जाए।उन्होंने सभी अधिकारियों को बताया कि निर्वाचन में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी उसके 1 माह के उपरांत तक जिन कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना से हुई है ऐसे कर्मचारियों/अधिकारियों के निर्वाचन ड्यूटी, कोविड एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ संबंधित विभागाध्यक्षों के द्वारा 15 जून 2021 तक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड आवश्यक रूप से करा दिया जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को 14 जून 2021 से नगर पालिकाओं में लगने वाले कोरोना टीकाकरण कैम्प के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों के ठेला, पटरी आदि दुकान वालों के अतिरिक्त पी0एमपी स्वनिधि के आच्छादित सभी की संकिलित सूची अभी से तैयार कर लें एवं सभी का कैम्प के अंतर्गत शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि नगर पालिकाओं के पश्चात यह कैम्प नगर पंचायत स्तर पर भी लगाए जायेंगे। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को 03 दिनों में उपस्थित सभी कार्मिकों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराते हुए प्रमाण पत्र डियेजाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन कार्मिकों को दूसरी डोज़ नही लगी है उनको तत्काल दूसरी डोज़ लगवाई जाए। अधिशासी अधिकारियों को आगामी बरसात के दृष्टिगत नाले की साफ-सफाई अच्छे से कराए जाने के साथ ही स्वयं निरीक्षण कर जांच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में पेयजल की समस्या किसी भी क्षेत्र में उत्पन्न न हो और यदि किसी क्षेत्र से पेयजल की समस्या संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सघन चेकिंग लगाकर दर्जन भर काटे चालान

Thu Jun 10 , 2021
इंदरगढ़ इंदरगढ़ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान लगाकर लोगों को जागरूक किया l थाना उपनिरीक्षक तौकीर द्वारा क्षेत्र के कचा टीपुर मुख्य मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l सघन चेकिंग अभियान देख वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा l आवागमन कर रहे वाहनों को रोककर पूछताछ की गई l […]

You May Like

advertisement