ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाने को लेकर दिए डीएम ने दिये कड़े निर्देश

कन्नौज

ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटाए जाने को लेकर दिए कड़े निर्देश डीएम
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जनपद कन्नौज में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कड़े निर्देश जारी किए गए अधिकारी स्वयं शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे तत्काल हटवाएं जाएं। भूमाफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने तहसील तिर्वा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व, कृषि, राशन, आदि विभागों से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को दिए | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक किया जाये| फर्जी निस्तारण की कार्यवाही पाए जाने पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी ठहराई जायेगी जो की क्षम्य नहीं होगा| उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार अधिकारी मौके पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे | उन्होंने समाधान दिवस के दौरान ए0आर0 कॉपरेटिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह तत्काल जाकर काम से कम 4 से 05 धान क्रय केंद्रों, मुख्यपशुचिकित्सा अधिकारी को 05 गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की पूर्ण रिपोर्ट लिखित रूप में आज सांय तक प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता ऊषा देवी पत्नी प्रेमचंद्र निवासी पुरवामहते तिर्वा द्वारा पट्टा शुदा आराजी गाटा सं0 510/60 रकवा 0.4050 पर अवैध कब्जा कर उस पर खड़ी फसल को जोट कर आर्थिक नुकसान करने की शिकायत पर मौके पर संबंधित को पुलिस द्वारा बुलवा कर पुष्टि होने की स्थिति में पुलिस से एफ आई आर जारी किए जाने एवं तत्काल मौके पर गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतकर्ता रामचंद्र पुत्र श्री गंगादीन निवासी हरिहरपुरवा द्वारा बीमारी के चलते अनुदान दिलाये जाने की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी हेतु जांच कर आवश्यक कार्यवाही व पत्रावली प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने शिकायतकर्ता योगेश कुमारी निवासी ग्राम शाहनगर, इंदरगढ़ द्वारा पट्टे के अनुसार भूमि पर कब्जा दिलाये जाने की शिकायत पर तहसीलदार तिर्वा को मौके पर जाकर पट्टा दिलाये जाने एवं पट्टों को सूची के अनुसार क्रमबद्ध Kये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा भी पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए |सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुयीं तथा 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया |इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तिर्वा, तहसीलदार तिर्वा, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा सरकार ब्राह्मण कल्याण आयोग का शीघ्र करे गठन : पंडित एम आर शर्मा।

Tue Jan 5 , 2021
हरियाणा सरकार ब्राह्मण कल्याण आयोग का शीघ्र करे गठन : पंडित एम आर  शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877छाया- अंकित शर्मा। ब्राह्मण शिरोमणि जिले सिंह पिचोलिया ने किया ब्राह्मण समाज के प्रति जीवन समर्पित। करनाल 5 जनवरी :- रविवार को वर्ल्ड ब्राह्मण फ़ेडरेशन  ( डबल्यूबीएफ़ […]

You May Like

advertisement