त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक दिए निर्देश डीएम

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक दिए निर्देश डीएम

निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दो दिन में सभी मतगणना स्थलों का पुनः सत्यापन कर सभी व्यवस्थाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। रुट चार्ट के अनुसार सभी वाहनों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। कोई भी कार्मिक मुख्यालय न छोड़ें l जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित त्रतीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित आर0ओ0, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए। उन्होनें सभी उपजिलाधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कम्युनिकेशन प्लान को रैंडम आधार पर व रूट प्लान को पूर्ण वलोकन करते हुए पूर्ण व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रुट चार्ट के अनुसार भारी वाहन/ हल्के वाहनों की आवश्यकता का आंकलन किये जाने व वाहनों के अधिग्रहण से संबंधित सभी व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित किये जाने के संबंध में सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन पत्रों की तैयारी हेतु ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों के पैकेटिंग का कार्य पुनः देखे जाने व जांचे जाने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने मतदान हेतु तैयार मतपेटिकाओं को अभी से व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन तथा सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं जैसे रैंप, लाइट, स्वच्छ शौचालय, फर्निचर, स्वच्छ पेयजल आदि व्यवस्थाओं का स्वयं सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत निर्वाचन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए सभी आर0ओ0, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन, पी1, पी2, व पी3 को अपने उत्तरदायित्वों को समझ कर कार्यों का निर्वहन सुगमता से किए जाने एवं दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री एन बी सविता सहित समस्त उपजिलाधिकारी, आर0ओ0, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

45 शीशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार।

Thu Mar 18 , 2021
45 शीशी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार। अतरौलिया आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, झेत्राधिकारी बुढ़नपुर व प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया के कुशल निर्देशन में अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 18/03/2021 को SI सौरभ कुमार सिंह मय […]

You May Like

advertisement