बाल संरक्षण समिति का डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

बाल संरक्षण समिति का डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति एवं चाईल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।जिसमें सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण समिति से संबंधित एजेंडा पर समीक्षा की गई।जिलाधिकारी के द्वारा वैशाली जिला अंतर्गत विभिन्न वादों में पर्यवेक्षण गृह मुजफ्फरपुर भेजे गए बच्चों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण करने हेतु प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता को निर्देशित किया गया।जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली एवं चाइल्डलाइन को सड़कों एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बेहाल एवं लावारिस चल रहे बच्चों को मुहिम चलाकर चिन्हित करते हुए एवम नशे में लिप्त बच्चों को सदर अस्पताल वैशाली के नशा मुक्ति केंद्र में सुधार हेतु ले जाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी के द्वारा परवरिश योजना के संचालन में गति लाने के लिए सदर अस्पताल से जुड़े ए आर टी सेंटर पर उपलब्ध सभी इलाज कर्ता के परिवार की स्थिति जिसमें 18 वर्ष से कम के बच्चे हों उन्हें चिन्हित कर सूचीबद्ध करने के लिए सिविल सर्जन वैशाली के साथ चाइल्डलाइन वैशाली से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया।अनाथ बच्चों के केस में बाल संरक्षण इकाई वैशाली को अभी तक के सभी मृत हुए माता-पिता को मैच कराकर अनाथ बच्चों की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।जो बच्चे सड़कों पर इधर-उधर घूमते हैं।उनके माता-पिता जो कार्य ढूंढ रहे हो, उनमें से कुछ जो नगर परिषद से हो रहे साफ सफाई का कार्य करने के लिए इच्छुक हैं को जोड़ने का निर्देश दिया गया।पंचायत स्तरीय एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन एवं क्रियान्वयन के लिए जिला पंचायती राज पदादिकारी एवं डीपीओ आईसीडीएस वैशाली को निर्देश दिया गया की इसके गठन के साथ ही इसकी प्रथम बैठक करने का भी निर्देश दिया गया।चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा के दौरान उनके द्वारा किए गए आउटरीच वर्क जैसे कि बाल विवाह रुकवाना भूले भटके बच्चों को घर तक पहुंचाना, पॉक्सो एक्ट से संबंधित बच्चों को सहायता दिलाना ,विद्यालय एवं आंगनबाड़ी से बच्चों को जुड़ने के लिए गहन समीक्षा की गई।उक्त बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,श्रम अधीक्षक, रेलवे पुलिस थाना अध्यक्ष ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई वैशाली ,चाइल्ड लाइन से श्री सुधीर शुक्ला एवं अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौथी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने गए चंदन कुमार सिंह, कार्यकर्ताओ में खुशी

Fri Sep 9 , 2022
चौथी बार राजद के प्रखंड अध्यक्ष चुने गए चंदन कुमार सिंह, कार्यकर्ताओ में खुशीअररियाराष्ट्रीय जनता दल के मजबूती के लिए 2022 – 25 के संगठात्मक चुनाव बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार रानीगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को बीएलडी उच्च विद्यालय के नवनिर्मित स्टेडियम में कराया गया। जिसमे रानीगंज प्रखंड […]

You May Like

Breaking News

advertisement