बिहार:ईवीएम सीलिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

ईवीएम सीलिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

भरगामा (अररिया) संवाददाता

भरगामा प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आगामी 29 सितंबर को होना है। इसको लेकर ईवीएम सीलिंग का प्रक्रिया शुरू हो गयी है । बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने स्थानीय जवाहर उच्च विधालय पहुंचकर ईवीएम सीलिंग का कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान डीएम ने पंचायत वार लगे
टेबुल पर जाकर प्रतिनियुक्त कर्मियों से तकनीकि पहलुओं के बारे मे पूछताछ कर संचालित कार्यों की गुणवत्ता के संबंध मे कई आवश्यक निर्देश भी दिया । इस दौरान डी एम ने कर्मियों से ईवीएम सीलिंग कार्य अबिलंव समाप्त करने का निर्देश दिया । कहा 29 सितंबर को होने व्ले मतदान मे सीलिंग किए गए सभी ईवीएम को पीसीसीपी पार्टी द्वारा वज्रगृह से प्राप्त करने के बाद बूथ तक पहुँचया जाएगा । इस दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम की जाँच व चुनाव विधि व्यवस्था का जायजा पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लिया और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भय मुक्त कराने के कई दिशा निर्देश पदाधिकारियों को उन्होंने दिया । इधर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि यह कार्य ईवीएम को पांच के नोडल पदाधिकारी की देखरेख मे सम्पन्न की जा हरि है । सीलिंग कार्य के तहत सभी कंट्रोल यूनिट और बैलैट यूनिट मे प्रत्याशियों के मतपत्र का कमिशनिग किया जा रहा है । बताया सीलिंग के बाद सभी ईवीएम को बज्रगृह मे पंचायतवार और वाडबार रखा जा रहा है । मौके पर अररिया के उपविकास आयुक्त मनोज कुमार , एडीएम अनिल कुमार ठाकूर , फारविसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला , अपर एसडीओ रंजीत कुमार , अपर समाहर्ता विजय कुमार , बीडीओ ममता कुमारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे
भरगामा फोटो 01 भरगामा मे ईवीएम सीलिंग का निरीक्षण करते डीएम

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार : एसपी ने थाना पहुंचकर तैयारी का लिया जायजा

Thu Sep 23 , 2021
एसपी ने थाना पहुंचकर तैयारी का लिया जायजा भरगामा (अररिया)से मो माजिद भरगामा प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस कप्तान हृदय कांत ने थाना पहुंच तैयारी का समीक्षा किया । चुनाव की तैयारी की […]

You May Like

advertisement