कन्नौज:टीजीटी परीक्षा का किया निरीक्षण, नकल विहीन परीक्षा संपन्न, डीएम

कन्नौज / जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज द्वितीय दिन भी जनपद में टी0जी0टी0 परीक्षा 2021 कुशलतापूर्वक, शांति एवं नकल विहीन संपन्न हुई। जनपद में नकल विहीन परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु प्रथम पाली में प्रस्तावित 04 केंद्रों पर संचालित परीक्षा केंद्रों में से के0के0 इण्टर कालेज, कन्नौज, सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कन्नौज, एवं एस0बी0एस0 इण्टर कालेज कन्नौज पर संचालित परीक्षा में प्रयुक्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया, एवं केंद्रों पर उपस्थित पुलिस बल एवं सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही रिकॉर्डिंग का भी परीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं तैनात ऑब्सर्वेर्स एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करके, मिलान करने के उपरांत ही छात्र छात्राओं को परीक्षा कक्ष से छोड़ने के उपरांत, उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित लिफाफों में सीलिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए उसकी वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में उन्होने बताया कि जनपद में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सकुशल संचालित टी0जी0टी0 परीक्षा में प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 1259 में से 1069 उपस्थित एवं 190 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 644 में से 562 उपस्थित एवं 82 अनुपस्थित रहे एवं कुल 1631 परीक्षार्थियों ने सकुशल परीक्षा दी। कल और आज हुई परीक्षा में कुल पंजीकृत 4241 परीक्षार्थियों में से कुल 595 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं कुल 3646 परीक्षार्थियों के परीक्षा सकुशल दी।परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, के साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग भी सुनिश्चित किया गया। परीक्षा के दौरान सभी स्टैटिक एवं अन्य तैनात अधिकारी अपने निर्धारित केंद्रों पर तैनात पाए गए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई संपन्न

Sun Aug 8 , 2021
प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज l नगर में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल की बैठक कन्हैयालाल सरस्वती विघा मंदिर में सम्पन्न हुई l जिसमें जिले मे संगठन का विस्तार किया गया l नवीन दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें विहिप जिला कार्याध्यक्ष सजंय भदौरिया,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कटियार,नीरज मिश्रा,अनिल गुप्ता,सहमंत्री पंकज मिश्रा,शैलू मिश्रा गौरक्षा प्रमुख नवीन त्रिपाठी, […]

You May Like

Breaking News

advertisement