उत्तराखंड: बागेश्वर जिले के डीएम ने उठाया यह सराहनीय कदम, ऐसे मिलेगा लोगो को लाभ।

उत्तराखंड: बागेश्वर जिले के डीएम ने उठाया यह सराहनीय कदम, ऐसे मिलेगा लोगो को लाभ।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

बागेश्वर- उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जिलाधिकारी विनीत कुमार अपनी विशेष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं एक बार फिर उन्होंने जनहित को ध्यान में रखते हुए सराहनीय काम किया है। उन्होंने जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों को जनपदस्तर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलबध हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग को 01 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

उल्लेखनीय है कि जनपद में मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में मानसिक दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण उनके द्वारा जनपद से बाहर जाकर प्रमाण पत्र बनाया जाना सम्भव नही हो पा रहा था, जिस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को 01 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त करते हुए विभाग को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु नुमार्इशखेत मैदान में 06 व 07 अप्रैल 2021 को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है।
इस शिविर में सुशीला तिवारी हास्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जो जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गयी धनराशि के माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद के गरीब व असहाय मानसिक दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी वहीं दूसरी ओर इस शिविर से जनपदस्तर पर ही मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। विदित है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत 94, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत 143 तथा बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 44 इस प्रकार लगभग 281 मानसिक दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है। जिनके मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाना प्रस्तावित है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बैनर हटवाए, हिन्दू युवा वाहिनी के महासचिव पर मुकदमा दर्ज

Mon Mar 22 , 2021
उत्तराखंड: देहरादून मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के बैनर हटवाए, हिन्दू युवा वाहिनी के महासचिव पर मुकदमा दर्जप्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हिंदू युवा वाहिनी के नाम से शहर के कुछ मंदिरों में गैर ङ्क्षहदुओं का प्रवेश वर्जित होने संबंधी बैनर टंगे होने से रविवार को सरकारी मशीनरी […]

You May Like

advertisement