उत्तराखंड: प्रसिद्ध चैती मेले की तैयारियां शुरू, डीएम रंजना ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड: प्रसिद्ध चैती मेले की तैयारियां शुरू,
डीएम रंजना ने दिए यह निर्देश,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

रूद्रपुर- कुमाउं का प्रवेश द्वार कहा जाने वाला काशीपुर अपने आप में राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं अनेक पौराणिक महत्व संजोये हुए है। यहीं पर स्थित है 52 शक्तिपीठों में से एक चैती परिसर में स्थित  शक्तिपीठ बाल सुंदरी मंदिर। माता का यह नाम उनके द्वारा बाल रूप में की गई लीलाओं की वजह से पडा है। इसे पूर्व में उज्जैनी एवं उकनी शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता था। माता की महिमा के चलते ही हिंदुओं के लिए क्रूर शासक माने जाने वाला औरगंजेब ने इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था। इस मंदिर पर बने तीन गुंबद आज भी मुगलवंशीय शिल्प की याद दिलाते हैं। किवदंती है कि जब भगवान शिव माता सती के जले हुए शरीर को लेकर पूरे लोक का भ्रमण कर रहे थे तभी माता सती के बांह का अंग यहां पर गिरा और यहां पर शक्तिपीठ स्थापित हो गया। माता के प्रांगण में चैत्रमास में लगने वाला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला लगता है। इस मेले को चैती मेला के नाम से जाना जाता है।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में काशीपुर में आयोजित होने वाले आगामी माह अप्रैल में माॅ बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये मेला की तैयारियां की जाये। उन्होने संयुक्त मजिटेªट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिये कि मेला से सम्बन्धित स्थानीय स्तर पर बैठक करना शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि मेला के सफल संचालन हेतु आवश्यक तैयारियां समय से की जा सकें। उन्होने कहा कि मेला स्थल पर पानी, शौचालय, विद्युत, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में जो भी प्रक्रियां की जानी है उन्हे ससमय प्लानिंग बनाकर पूर्ण कर लिया जाये।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किराए पर आवास चला रहे,खाली कराने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

Wed Mar 3 , 2021
बलिया ब्रेकिंग ….. किराए पर आवास चला रहे,खाली कराने के संबंध में जिलाधिकारी को सौंपा पत्र *रिपोर्ट :- *विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट* स्थान :-बलिया उत्तर प्रदेश बलिया विगत कई वर्षों से काशी राग आवास जीराबस्ती में अपात्र लोगो को दिया गया है। जो किराये पर चला रहे है । […]

You May Like

Breaking News

advertisement