कन्नौज:18 केंद्रों पर आयोजित होगी पी ई टी परीक्षा, शांतिपूर्ण नकल विहीन कराए जाने की कही बात डीएम

18 केंद्रों पर आयोजित होगी पी ई टी परीक्षा, शांतिपूर्ण नकल विहीन कराए जाने की कही बात डीएम
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी

कन्नौज l जनपद में दिनांक 24 अगस्त 2021 को 18 केंद्रों पर आयोजित होगी पीईटी परीक्षा l पीईटी परीक्षा 2021 को पूर्ण निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं विवाद रहित कराने हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा 2021 के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अर्था परीक्षा 2021 को जनपद में 24 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को दो पालियो में जिसमें प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 बजे से 12:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा द्वारा की जानी है l जिसमें आयोग से प्राप्त अंतिम सूचना के आधार पर जनपद कन्नौज में 18 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 14266 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण नकल विहीन एवं विवाद रहित संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर वह स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है। परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु शासन स्तर पर 4 विभिन्न कारदायी संस्थाएं भी नामित की गई है l जिसमें प्रश्न पत्र करदाई संस्था परीक्षा संचालन कार्यदाई संस्था परीक्षा सुरक्षा कार्यदाई संस्था एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्था का चयन किया गया है l जिसमें प्रश्न पत्र एवं परीक्षा परिणाम करदाई संस्थाएं गोपनीय रखी गई है। परीक्षा संचालन करदाई संस्था से जनपद हेतु शासन द्वारा नियुक्त जिला प्रबंधक डॉ हेमेंद्र सिंह सहित प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित रूप से केंद्रों पर पहुंचाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ करदा ए संस्था द्वारा नामित रूट मैनेजर व सिक्योरिटी सहित प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं को ट्रेजरी से उसी दिन पूर्ण सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा l जहां केंद्र व्यवस्थापक स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं करदाई संस्था के समक्ष प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका को कक्ष वार विभाजित कर सील बंद रखते हुए कक्षा तक पहुंचाया जाएगा l जहां 2 अभ्यर्थियों की उपस्थिति में उनके समक्ष हस्ताक्षर कराते हुए सील बंद प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को खोला जाएगा l वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान श्यामपट्ट पर आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्र का सेंटर कोड लिखा जाए l जिससे आए हुए अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट भरने में किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो। परीक्षा पूर्ण होने के उपरांत प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को उपलब्ध लिफाफे में सील करने के उपरांत परीक्षा कक्ष से बाहर निकाला जाएगा l जिसके उपरांत केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष सील बंद कर कंट्रोल रूम में केंद्र अधीक्षक को जमा कराया जाएगा l परीक्षा कक्षा के सीलबंद एक्टू की गणना कर प्रथम पाली में खाली किए गए स्टील ट्रंक में पैक किया जाएगा। नियमानुसार कार्यवाही कर समस्त स्टील पंखों को कोषागार में नोडल अधिकारी की देखरेख में जमा कराया जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए l महिला अभ्यर्थियों हेतु गेट पर चेकिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए।तदोपरांत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेंद्र कुमारद्वारा परीक्षा के सफल सम्पन्न कराने हेतु आयोग से आये निरद्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी नामित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रक्रिया से अवगत कराया। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा नामित जिला प्रबंधक डॉ हेमेंद्र सिंह द्वारा भी सभी को परीक्षा संबंधित आवश्यक बातें बतायीं। बैठक के दौरान समस्त केंद्र व्यवस्थापक, समस्त सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:रिश्वतखोर लेखपाल हुआ सस्पेंड: एडीएम गजेंद्र कुमार की कार्रवाई

Thu Aug 19 , 2021
कन्नौजरिश्वतखोर लेखपाल हुआ सस्पेंड: एडीएम गजेंद्र कुमार की कार्रवाई संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौज जनपद में जमीनी विवाद को सुलझाने के चक्कर में लेखपाल ने लिए दस हजार रुपये की रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।वही जब मामले की जानकारी अधिकारी को हुई तो […]

You May Like

advertisement