डीएम ,एसपी ने संयुक्त बैठक कर दिए कड़े निर्देश

डीएम ,एसपी ने संयुक्त बैठक कर दिए कड़े निर्देश

पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत कर, गैंगस्टर, जिला बदर, आदि की कार्यवाही में गति लाये। क्षेत्र भ्रमण की गति में तीव्रता लायी जाए। ड्रोन से सभी क्षेत्रों में नज़र रखी जाए। कोरोना के दृष्टिगत सभी क्षेत्रों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आगामी निर्वाचन के दृष्टिग बैठक के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 के संबंध में समस्त असलाहों को जमा कराये जाने, शराब के वितरण को रोके जाने, कच्ची शराब के बनने एवं बिकने पर रोक लगाए जाने हेतु ड्रोन के उपयोव से सभी क्षेत्रों पर नज़र रखे जाने की कार्यवाही किये जाने, कोविड 19 के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने, एवं मतदान में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता करते पाए जाने पर एवं किसी भी अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चुनाव प्रचार के तुरंत बाद एवं मतदान से 24 घंटे पूर्व यदि कोई भी ग्राम से बाहर के व्यक्ति को अपने घर पर रोकता है एवं डायल 100 एवं 112 पर यदि किसी भी व्यक्ति की सूचना मिलती है तो संबंधित शिकायत पर संबंधित शिकायतकर्ता के नाम को पूर्ण गोपनीय रखते हुये, प्राथमिकता पर कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए एवं चेतावनी दी कि यदि कोई बांटता नज़र आता है तो अथवा सूचना प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध रासुका व अन्य कड़ी धाराओं के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकार के जन्मदिंन पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

Sun Apr 4 , 2021
पत्रकार साथी के जन्म दिन पर किया गया होली मिलन समारोह आजमगढ़|रानी की सराय जिला सवादाता डॉ बीके सरोज के जन्मदिन पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया जमकर पत्रकार साथियों के साथ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम जन्मदिन के साथ मनाया गया |जिले के समस्त पत्रकार साथी द्वारा […]

You May Like

advertisement