यूपी कन्नौज:फसलों की पैदावार की वृद्धि के लिए कृषकों को करे जागरूक डीएम

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

जनपद कन्नौज में नए कृषकों को सम्मिलित कर प्रशिक्षण हेतु भेजें। उन कृषकों को बढावा दें जो आगे बढ़ना चाहते हैं। कृषक वैज्ञानिक संवाद ब्लॉक स्तर पर किया जाए। उन्नत कृषि उपकरणों का संक्षिप्त विवरण कृषकों के मध्य साझा किया जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्रसार सुधार/आत्मा योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया l जिसके अंतर्गत राज्य के बाहर दिए जाने वाले कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कृषक अध्ययन भ्रमण के अंतर्गत जनपद के कुल 112 कृषकों को 07 दिवस का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसमें 70 कृषक कृषि विभाग, 14 कृषक उद्यान विभाग, 14 कृषक पशुपालन विभाग एवं 14 अन्य कृषक मत्स्य विभाग के सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाना है l इसी क्रम में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कृषक अध्ययन भ्रमण के अंतर्गत राज्य के अंदर 200 कृषक 05 दिवसीय प्रशिक्षण, जनपद के अंदर 960 कृषकों का 03 दिवसीय प्रशिक्षण एवं जनपद के अंदर कृषि विज्ञान केंद्र पर कृषक प्रशिक्षण 240 कृषकों का 02 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है l जिसमें उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रशिक्षण स्तरों में पुराने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कृषकों के अतिरिक्त उन कृषकों को बढावा दें जो आगे बढ़ना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने समूह गठन एवं क्षमता विकास के अन्तर्गत विस्तार में चर्चा की जिसमें इस वर्ष 32 कृषक अभिरुचि समूह का लक्ष्य निर्धारित है l महिला खाद्य सुरक्षा समूह के अंतर्गत 16 खाद्य सुरक्षा समूह के गठन का लक्ष्य रखा गया है l जिसमें समूह को दी जाने वाली सुविधाओं एवं समूहों द्वारा किये जाने वाले अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी की l पूर्व के 05 वर्षों मेंबनाये गए समूहों द्वारा कराए गए कार्यों एवं गठित समूहों के साथ ही उनकी वर्तमान में स्थिति केसम्बन्ध में संयुक्त रिपोर्ट निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि गोष्ठी एवं अन्य मेले में होने वाली कृषि वैज्ञानिक संवाद को विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाए जिससे अधिक से अधिक कृषकों को जानकारी मुहैया हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, उप निदेशक कृषि आर0एन0सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कृषक एवं वैज्ञानिक उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी कन्नौज:कोरोना वायरस के प्रति बच्चों को समझाना, बेवजह घर से बाहर नहीं जाना- डॉ सुरेश यादव

Wed Jun 30 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी सफाई, दवाई, कड़ाई, बच्चे भी जीतेंगे कोरोना से लड़ाई कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आंशका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर बचाव व सावधानी के लिए बच्चों को हर छोटी – बड़ी जानकारी देने […]

You May Like

advertisement