डीएमसी ममता शर्मा ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 30 जून : जिला नगर आयुक्त ममता शर्मा ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। जहां कहीं भी खामी पाई गई तो संबंधित क्षेत्र के दरोगा और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
डीएमसी ममता शर्मा ने वीरवार को देर सायं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उपरांत नप कर्मचारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पहले डीएमसी ममता शर्मा व नप अधिकारी केएल बठला ने परशुराम कॉलेज के पास, पुराना बस स्टैंड, टेलिफोन एक्सचेंज, सेक्टर-13, पशु अस्पताल सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई गई। डीएमसी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत प्रभाव से कार्यवाहक दरोगा पवन कुमार के स्थान पर कार्यवाहक दरोगा तथा कार्यवाहक दरोगा कर्मवीर के स्थान पर कार्यवाहक बलवान की ड्यूटी एक-दूसरे स्थान पर बदलने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की सख्ती से पालना की जाए और भविष्य में कोई भी कमी पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब विधान सभा के प्रस्ताव पर ज्ञान चंद गुप्ता ने जताई आपत्ति, कहा-पंजाब विश्वविद्यालय पर हरियाणा के प्रयासों से घबराकर उठाया कदम

Thu Jun 30 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 प्रस्ताव न तथ्यात्मक रूप से ठीक और न सैद्धांतिक कसौटी पर खरा।पीयू में हरियाणा विशेषकर पंचकूला के हितों पर कुठाराघात सहन नहीं करेंगे। चंडीगढ़, 30 जून : हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंजाब विधानसभा के दूसरे बजट सत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement